Dbg

15.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा जिला खेल महोत्सव 2024 का आयोजन दरभंगा जिला खेल संघ के तत्वावधान में नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदन सहनी मंत्री बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी विधायक बेनीपुर गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह, सुजीत कुमार सिंह एवं डॉ.रामबाबू खेतान उपस्थित हुए। मंत्री बिहार सरकार मदन सहनी को मो. जावेद अनवर ने प्रतीक चिन्ह एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधा प्रदान कर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी विधायक बेनीपुर, स्वर्णा सिंह विधायक गौड़ाबौराम, सुजीत कुमार सिंह भारतीय राजस्व सेवा पदाधिकारी को जिला खेल संघ दरभंगा के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने पौधा एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. रामबाबू खेतान को दरभंगा जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ध्वजा तोलन के बाद मुख्य अतिथि ने मशाल को वरीय खिलाड़ी गुड्डी कुमारी को प्रदान किया। प्रतिभा कुमारी, रूबी कुमारी, भारती कुमारी, आरती कुमारी एवं कंगना ने मैदान का चक्कर पूरा करते हुए खिलाड़ियों को नई ऊर्जा प्रदान की। माउंट समर कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना, झिझिया नृत्य एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि से लेकर सभी खिलाड़ियों का दिल जीत लिया।

मो.जावेद अनवर ने जिला खेल महोत्सव के शुभारंभ के लिए जहां जिला खेल संघ दरभंगा के सभी पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा विशेष कर समय प्रदान करते हुए इन खिलाड़ियों के लिए अपनी उपलब्धता बनाने हेतु उनका जोरदार स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी ने खेल मानव के जीवन की आज संजीवनी बन गया है। साथ ही आर्थिक संस्कार एवं अनुशासन की दृष्टि से खेल अत्यंत आवश्यक हो गया है। वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बिहार सरकार की विभिन्न खेल की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। बाल्य काल में ही खेल के प्रति रुझान और उसके प्रति दीवानगी उत्पन्न करने के लिए जिला खेल संघ के आयोजनकर्ताओं को भी विशेष रूप से उन्होंने धन्यवाद देते कहा कि अब पुराना समय बीत गया। खेल के माध्यम से मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत डीएसपी और एसडीओ तक की नौकरियां मिल रही है।

उनकी इस उद्घोषणा को सुनकर खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों ने जोरदार ताली से बिहार सरकार की इस योजना का अभिनंदन किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में लगे सभी व्यक्तियों का अभिनंदन किया और अपनी ओर से खेल के सफल संचालन हेतु जो भी संभव सहयोग होगा आयोजन समिति को उसके लिए आश्वस्त किया।जिला खेल संघ दरभंगा के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपनी उपस्थिति के लिए मुख्य अतिथि मंत्री बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग मदन सहनी, विधायक बेनीपुर प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी विशिष्ट अतिथि सहित सभी खेल प्रेमियों एवं खेल संघ के पदाधिकारी का अभिनंदन किया और उनके सहयोग के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। आज संपन्न हुए एथलेटिक्स की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं।

गोला फेक बालक वर्ग प्रथम विक्की कुमार जेम्स इंग्लिश स्कूल, द्वितीय प्रिंस कुमार रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा, तृतीय स्थान पंकज कुमार निर्मला अकैडमी गोला फेक, बालिका प्रथम राधा कुमारी किलकारी बिहार बाल भवन, द्वितीय अंबईया सुल्तान प्लस टू सी के न सिंहवाड़ा, तृतीय मुस्कान कुमारी निर्मला अकैडमी चक्का फेंक बालक, प्रथम अर्जुन सहनी महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, द्वितीय जयदीप चौपाल प्लस टू सी के एन सिंघवारा, तृतीय अभय कुमार प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरा, चक्का फेंक बालिका में प्रथम अम्बैया सुल्तान प्लस टू सी के एन सिंहवाड़ा, द्वितीय साक्षी शुभम डी ए वी दरभंगा, तृतीय रोशनी संजय मिश्रा महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, 1500 मीटर बालक प्रथम राघवेंद्र कुमार कामरान मनु मॉडल चंदन पट्टी, द्वितीय आदर्श कुमार सिंह, तृतीया अक्षय कुमार सिंह प्लस टू बापू स्मारक उच्च विद्यालय कुसोथर।

1500 मी बालिका प्रथम पूर्णिमा कुमारी सेंट टेरेसा पब्लिक स्कूल, द्वितीयप्रतिभा कुमारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालही, तृतीय भारती कुमारी डी ए वी दरभंगा। 3000 मीटर बालक प्रथम राघवेंद्र कुमार कामरान मनु मॉडल चंदन पट्टी,द्वितीय चंद्र प्रकाश प्लस टू जे एन जे यू नवादा, तृतीय बिरजू मुखिया जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट। 3000 मी बालिका प्रथम अर्चना कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय पंचोव, द्वितीय साक्षी कुमारी डी ए वी दरभंगा, तृतीय डाली कुमारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालही। 600 मीटर दौड़ प्रथम बालक केशव कुमार सिंह प्लस टू बापू स्मारक विद्यालय कुसोथर, द्वितीय अमन कुमार देव प्लस टू उच्च विद्यालय पोहद्दी बेला, तृतीय हृदय कुमार प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालाही।

600 मी बालिका प्रथम पूजा कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय पंचोव, द्वितीय राधा कुमारी किलकारी बिहार बाल भवन, तृतीय प्रतिभा कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालही।