Dbg

30.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, बिहार राज्य गंगा नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रबंधन सोसाइटी तथा जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला गंगा समिति, दरभंगा राजीव रौशन के निदेशानुसार दरभंगा क्षेत्रांतर्गत बागमती नदी के हजारीनाथ मंदिर घाट पर जिला गंगा समिति दरभंगा द्वारा "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025" अंतर्गत स्वच्छता हेतु श्रमदान, दीप दान एवं गंगा आरती का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम उपस्थित एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर निगम के स्वच्छता टीम के सहयोग से श्रमदान के माध्यम से घाट को स्वच्छ किया गया। नदियों के संरक्षण हेतु सकारात्मक ऊर्जा के संचार के रूप में दीप दान के माध्यम से पंद्रह सौ से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित कर नदी घाट रौशनी से जगमग हो उठा। तत्पश्चात भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ जिसे पंडित सौरभ शास्त्री ने संचालित किया। गंगा समिति के जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नदियां भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं, हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। नदी धार्मिक अनुष्ठानों, समारोहों और तीर्थयात्राओं के लिए पवित्र स्थल है, नदियों के किनारे ही सभ्यताएं विकसित हुई हैं।

नदियों का संरक्षण मानव जीवन के लिए आवश्यक है। "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा" के अंतर्गत आज का यह कार्यक्रम भी नदियों से आम लोगों का जुड़ाव बढ़ाने हेतु आयोजित किया गया है। नदियों की स्वच्छता, अविरलता एवं निर्मलता बनाए रखने हेतु अब हम सब को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक हो गया है। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तट को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखने, कूड़ा-कचड़ा एवं पॉलीथिन प्रवाहित नहीं करने, जलीय-जीवों एवं वृक्षों का संरक्षण करने, घाट पर नियमित योग करने का संकल्प सभी ने लिया। अभियान में एन सी सी के सूबेदार सुगेन लिपचा, हवलदार बीरेंद्र राई स्पीयरहेड टीम मेंबर मणिकांत ठाकुर, संजीव कुमार, पूजा कुमारी, मुकेश झा, अनिल चौपाल ने अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया, साथ ही आठ बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स के साथ सैकड़ों आम लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।