Dbg

10.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक सफलता तथा बजट में मिथिला एवं बिहार को मिले प्राथमिकता को लेकर सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने संसद के सेंट्रल हॉल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की तथा बधाई दिया। इस मौके पर सांसद डा. ठाकुर ने कहा की गृह मंत्री श्री शाह को मखान माला पाग तथा अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया तथा दरभंगा आने का आग्रह किया जिसपर गृह मंत्री ने सांसद को सकारात्मक उत्तर देकर आश्वस्त किया।

दिल्ली चुनाव में भाजपा की हुई ऐतिहासिक जीत के लिए गृह मंत्री को उनकी चुनावी रणनीति उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देते हुए कहा कि 27 साल बाद भाजपा की इतनी बड़ी सफलता तथा सरकार गठन के लिए पीएम मोदी जी के बाद अमित शाह जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सांसद डा. ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक बताते हुए कहा कि देश की राजधानी में अब भाजपा के विचारों का शासन चलेगा जो महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सांसद डा. ठाकुर ने केंद्रीय बजट में बिहार सरकार मैथिली को मिली प्राथमिकता के लिए गृहमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मिथिला के लिए मखाना बोर्ड की घोषणा तथा पश्चिमी कोशी तटबंध परियोजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने यहां के लोगों के लिए रोजगार सृजन का जो रोडमैप तैयार किया वह दूरगामी परिणाम देगा।

सांसद ने फूड टेक्नोलॉजी संस्थान के शुरू किए जाने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि यहां मखाना, मकई, पानी में उगने वाला सिंघाड़ा मछली जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के माध्यम से साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए रोज़गार श्रृजन का मजबूत माध्यम बनेगा। सांसद ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र में चल रहे सैकड़ों विकासात्मक योजनाओ के लिए गृह मंत्री श्री शाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जितनी परियोजनाएं चल रही हैं वह विकास का एक बड़ा पैमाना बन रहा है। सांसद ने बताया कि गृह मंत्री के समक्ष उन्होंने एम्स एयरपोर्ट, मेट्रो, आईटीपार्क तारामंडल जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है।