Dbg

01.11.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में निर्वाचन की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन शत-प्रतिशत वेब कास्टिंग कराई जाएगी, ताकि मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके। वेब कास्टिंग के माध्यम से कई स्तरों पर मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भय मुक्त वातावरण में मतदान की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

जिला के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर आए और अपना मत दें। सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 हर बूथ पर पी डब्लू डी मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम, जिससे मतदान होगा आसान। विशेष सुविधा में रैम्म की व्यवस्था, व्हील चेयर की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, मोबाइल नंबर रखने की भी व्यवस्था होगी।

सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएँ जैसे पेयजल, रैंप, शौचालय, विद्युत व्यवस्था एवं प्रतीक्षा स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी चेक पोस्टों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या सामग्री का परिवहन पर सख्त निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।