Dbg

12.01.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्राथमिकता में दरभंगा और मिथिला का विकास शामिल है। यही कारण है कि प्रगति यात्रा के क्रम में समीक्षा बैठक में हमने जिन अठारह मुद्दों को उनके समक्ष उठाया और मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा है वह आने वाले समय में दरभंगा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने आज रविवार को अपने सांसद कार्यालय पर क्षेत्र से आए विभिन्न भाजपा कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवियों के बीच उपरोक्त बातें कही। सांसद डा ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार को सौंपे गए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा शहर के चारों ओर रिंग रोड के बन जाने से जहां शहर में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी वही दरभंगा रिंग से सिंघिया रोसरा तथा सारसा तथा कुशेश्वरस्थान खगड़िया की कनेक्टीभीटी मजबूत हो जाएगी।

सांसद डा ठाकुर ने बताया कि दरभंगा में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य प्रक्रियाघिन है अब सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड के निर्माण हो जाने से रेल लाइन और सड़क के माध्यम से यात्री सुविधाओं में दरभंगा आत्म निर्भर बन जाएगा। सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा के विकास से जुड़ें अन्य सभी मुद्दो पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री के रूप में यहां के हर मुद्दों पर उन्होंने सकारात्मक रवैया अपनाकर हर कार्य के लिए उचित पहल की है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। सांसद डा ठाकुर ने कहा है कि आने वाले समय में दरभंगा का विकास देश के मानचित्र पर स्थापित होगा।