Dbg

20.07.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : मिथिला में कुशेश्वरस्थान स्थित बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव की पूजा व दर्शन का अहम स्थान है। ऐसी मान्यता है कि शुद्ध भावना से इनकी पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है। आज अपने समाज राष्ट्र के साथ चराचर जगत के कल्याण की कामना के साथ बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा किए है तथा यहां पंडा समाज के साथ यहां के विकास के मुद्दे पर चर्चा की है।

दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने आज कुशेश्वरस्थान में पूजा करने के बाद उपरोक्त विचार व्यक्त किए। सांसद डा. ठाकुर ने कुशेश्वरस्थान की महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे बाबाधाम के रूप में चर्चित इस स्थान के समग्र विकास के साथ इसके संरक्षण के लिए रेलवे के स्टैंडिंग कमेटी में भी अपनी बात रखी थी तथा मिथिला के धार्मिक कॉरिडोर के साथ इसको जोड़ने के लिए ठोस पहल की जा रही है। सांसद ने कुशेश्वरस्थान सहित मिथिला के अन्य धार्मिक स्थलों को जानकी सर्किट के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे मंत्रालय की बैठक में सीतामढी के पुनौराधाम के जानकी मंदिर के साथ मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर, कपिलेश्वर स्थान, उच्चैठ स्थान, श्यामा माई, उग्रतारा स्थान जैसे दो दर्जन से अधिक मिथिला के ऐतिहासिक धरोहर तथा विरासत को समग्र विकास तथा पर्यटन क्षेत्र के माध्यम से आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर पहल की जा रही है।

सांसद डा ठाकुर ने कहा की कुशेश्वरस्थान बाजार में सड़कों पर लग रहे जाम की समस्या के समाधान के लिए पहल की जा रही है।