Dbg

12.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : प्रेक्षागृह में डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ किया।

बैठक में बताया गया कि 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14/15 मार्च को होली पर्व मनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर अफवाहें तथा आपत्तिजनक मैसेज वायरल सांप्रदायिक/जातीय तनाव फैलाने का कार्य करने वालों पर बेहिचक शख्त कार्रवाई करें। उन्होंने विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आसूचना एकत्र करने का निर्देश दिया। डीजे पर पूर्व की भांति प्रतिबंध रहेगा। असामाजिक तत्वों की पहचान करें और घटना के पूर्व उन पर कार्रवाई भी करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होकर समन्वय के साथ विधि व्यवस्था साधारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधि यथा पंचायत के मुखिया जी,सरपंच एवं गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सहयोग लें ताकि शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे।

होलिका दहन के दिन होलिका दहन वाले स्थानों पर देखना होगा कि कोई घटना न हो, पहले से ही पानी का ड्रम, बालू का बैग एकत्रित कर लेंगे, आग बूझा कर ही स्थल छोड़ेंगे। बिजली के तार को सही सलामत कर दें। एसएसपी ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा लाठी बल ससमय से अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने फ्लैग मार्च के बाद वाहन चेक करते रहने का निर्देश दिया। मटका फोड़ने वाले जगह पर सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध है, अश्लील गाना बजाने वालों पर एफआईआर दर्ज करने को कहा। गश्ती दल को सक्रिय रहने को कहा, थाना प्रभारी को शख्त कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कर्तव्य में ढीलाई बरतने वाले और असावधानी या लापरवाही बरतने वाले दंडाधिकारी, और पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने मस्जिद के समीप भी पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति करने को कहा। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।