Dbg

16.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा संसदीय क्षेत्र में एक साथ रेलवे गुमटियों पर बन रहे आर.ओ.बी. से दरभंगा शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान होगा। दोनार आरोबी निर्माण कार्य को तेजी से शुरू करने तथा अन्य सभी निर्माणाधीन आर.ओ.बी. को समय से पूरा करने के लिए सम्बंधित विभाग एवं निर्माण एजेंसी को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सख्त निर्देश दिए हैं जिसका सार्थक परिणाम शीघ्र सामने आएगा।

दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने आज शुक्रवार को पटना स्थित बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर भेंट के क्रम में इन मुद्दों पर चर्चा करने के बाद उपरोक्त जानकारी दी। इस अवसार पर सांसद डा. ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री को मिथिला की संस्कृति और परंपरा अनुसार पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया। सांसद डा. ठाकुर ने अपने मुलाकात में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से दरभंगा शहर तथा संसदीय क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते कहा कि पंडासराय से रेलवे लाइन के बगल से सड़क तथा नाला निर्माण के लिए आग्रह करते हुए कहा कि दरभंगा शहर का जिस तरह से विस्तार हो रहा है उसमें इन मुद्दों पर सार्थक पहल की आवश्यकता है।

सांसद डा ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी को पटना हाई कोर्ट की बेंच दरभंगा में खोलने के लिए राज्य सरकार से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आग्रह करते हुए कहा कि आबादी, भौगोलिंक तथा संसाधन की दृष्टिकोण से दरभंगा में हाई कोर्ट का बेंच वरदान साबित होगा। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से दरभंगा के मिथिला स्नातकोत्तर संस्कृत शोध संस्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा आवंटित राशि से कार्य शीघ्र शुरू करने, कर्पूरी चौक से लहेरियासराय के बीच एलिवेटेड सड़क को शीघ्र शुरू करने दरभंगा में अंतरास्ट्रीय बस स्टैंड निर्माण की आधारभूत संरचना को शुरू करने, दरभंगा एम्स स्थल पर बाउंड्रीबाल सहित अन्य निर्माण कार्यों को शुरू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में दरभंगा का विकास एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

इस मौके पर सांसद डा. ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री से दरभंगा आकर विकासात्मक योजनाओं के निरीक्षण करने का आग्रह भी किया।