Dbg

14.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा में एम्स निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम की सफ़लता ने देश स्तर पर एक इतिहास कायम किया है। दो लाख से अधिक लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने जिस तरह से पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं के विचारों को आत्मसात् किया वह अपने आप में एक उदाहरण है।

इस कार्यक्रम में साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों की ओर से पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार को साधुवाद है। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना योगदान देनेवाले एनडीए के नेताओं कार्यकर्ताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों सभी मीडियाकर्मियों को इसके लिए साधुवाद है। लोकसभा में भाजपा सचेतक सह सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने एम्स निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम तथा जनसभा में भाग लेनेवाले तथा इसको सफल बनाने के लिए सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए उपरोक्त बातें कही हैं।

सांसद डा ठाकुर ने इस कार्यक्रम को मिथिला क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन में जिस प्रकार से मिथिला की पूजनीय माता सीता कवि कोकिल विद्यापति यहां की धरोहर पान मखान जैसी सांस्कृतिक विरासत को महिमा मंडित किया गया उससे स्पष्ट होता है कि एनडीए सरकार और मोदी के लिए मिथिला का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता है। सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा एम्स को मिथिला के नव निर्माण की नींव बताते हुए कहा कि प्राकृतिक अपदाओ से घिरे मिथिला क्षेत्र में सस्ता तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा शूरू होने के बाद मिथिला क्षेत्र नेपाल की सीमावर्ती जिलों तथा सिक्किम जैसे प्रदेश के लोगों को बहुत ही लाभ मिलेगा। सांसद डा ठाकुर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले सभी भाजपा तथा एनडीए के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं तथा मिथिलावासियों के प्रति आभार प्रकट किया है।