Dbg

26.11.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) :डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना से मंत्री बिजेंदर प्रसाद यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है तथा जिला प्रशासन इसे सख्ती से लागू करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध-लेखन, चित्रकला तथा वाद-विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शराब बंदी अभियान को जिला में प्रभावकारी ढंग से लागू करने, सहभागिता बढ़ाने तथा शराब विनष्टीकरण का उल्लेखनीय कार्य किया गया है।

नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार।

नशा मुक्ति अभियान के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज सुबह प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी सम्मिलित हुए। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में +2 मारवाड़ी उच्च विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र अभिराज ने प्रथम स्थान, +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रेमजीवर के 11वीं कक्षा की छात्रा संजू कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के नवमी कक्षा का छात्र प्रिंस राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रेमजीवर के दसवीं कक्षा का छात्र आदित्य राज ने प्रथम स्थान, +2उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनहान के दसवीं कक्षा की छात्रा बेबी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के नवमी कक्षा का छात्र सूरज साह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध-लेखन प्रतियोगिता में +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रेमजीवर के 11वीं कक्षा की छात्रा प्रियांशु कुमारी ने प्रथम स्थान, +2 राज उच्च विद्यालय के 12वीं कक्षा का छात्र तेज नारायण कुमार ने द्वितीय स्थान एवं +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा का छात्र पार्थ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डीएम द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को को पाठ्य पुस्तक, प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर काफी संख्या में जीविका दीदी उपस्थित थी।

जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश।

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सहायक आयुक्त मद्द निषेध प्रदीप कुमार, डीपीएम ऋचा गार्गी, वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।