Dbg

10.09.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय में किया गया। इस अपराध गोष्ठी में नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष/पुलिस उपाधीक्षक यातायात/पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय/पुलिस उपाधीक्षक रक्षित/सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/सभी थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा के प्रभारी उपस्थित हुए।एसएसपी के द्वारा थानावार पूर्व से लंबित कांड/अगस्त माह में प्रतिवेदित कांड /अगस्त माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लूट, दहेज हत्या आदि की समीक्षा की गई।

गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण पर विस्तृत चर्चा की गई। अपराध गोष्ठी में श्री रेड्डी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। आगामी विश्वकर्मा पूजा एवं दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आगामी विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव सम्बंधित तैयारियों का समीक्षा करते हुए सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्ष को सक्रिय अपराधकर्मियों का नाम पता और उनके द्वारा किए गए अपराधों का विवरण गुंडा पंजी में अद्यतन करने का निर्देश। ई - साक्ष्य ऐप पर सभी महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित वीडियो को नियमानुसार अपलोड करने का निर्देश उन्होंने दिया।

शराब बंदी नियमों का उल्लंघन करने वाले, शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने एवं आए दिन हो रहे चोरी पर अंकुश लगाने के अलावा सघन गश्ती एवं अभियान चलाए जाने का निर्देश उन्होंने दिया।

थाना में आने वाले फरियादियों/आवेदकों को शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुनने एवं त्वरित जांचोंप्रांत विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश, न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश, डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का ससमय में निपटारा करने का निर्देश, प्रत्येक दिन थानाध्यक्ष थाना में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी के साथ सुबह मीटिंग कर टास्किंग करने का निर्देश श्री रेड्डी ने गोष्ठी में दिए।