Dbg

29.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : पीएम के मन की बात मे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए योग को जीवन में नियमित करने तथा खाद्य पदार्थों तेल के घरेलू सेवन में कम से कम दस प्रतिशत मात्रा की कमी लाने की अपील पर अमल करने से लंबे समय तक स्वस्थ रहा जा सकता है। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने अपने सहयोगियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के मन की बात के 123 वे एपिसोड को दरभंगा पीटीसी स्थित सभागार में सुनने के बाद उपरोक्त बातें कहीं।

सांसद ने पीएम के मन की बात में स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के संकल्पों को रेखांकित करते हुए कहा की आज जब प्रदूषण और खाद्य पदार्थों में मिलावट के कारण अनेक प्रकार की बीमारियों से अधिकतम लोग प्रभावित होते हैं उस परिस्थिति में पीएम कि बात पर अमल करना वरदान साबित होगा। सांसद डा ठाकुर ने मन की बात में पीएम के द्वारा चर्चा किए गए विषयों को आत्मसात् करने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने मन की बात में उन्होंने जिस तरह से मेघालय के कलबुर्गी की रोटी, इरी सिल्क जैसे वोकल फॉर लोकल अपनाने का आह्वान किया है वह प्रशंसनीय है। पीएम के मन की बात में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा भारत में आंखों की बीमारी ट्रेकोमाबीमारी पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए भारत सरकार की सराहना को देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी, संजीव साह, पारसनाथ चौधरी, कन्हैया पासवान, कृष्णभगवन झा, निभा देवी, सुजित मल्लिक, सोनी पूर्वे, सपना भारती, मीरा देवी, श्रवण महतो, ध्रुव मंडल, प्रेम कुमार, रिंकू, पिंटू झा, रजनीश सुंदरम, विकास, विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह, राहुल झा सहित कई लोग मौजूद थे।