Dbg

20.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : आज अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, बिहार सह नोडल पुलिस पदाधिकारी दरभंगा सुधांशु कुमार के द्वारा पुलिस कार्यालय दरभंगा में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात बिहार को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। बैठक में पुलिस उप- महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक एवं सभी शाखा के प्रभारी उपस्थित हुए।

समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। गंभीर शीर्ष के कांडों यथा हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, सांप्रदायिक हिंसा, पुलिस पर हमला, SC/ST आदि कांडों का समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। धारा 107 BNNS के तहत कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश, लंबित कांडों का तवरित गति से निष्पादन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश, थानों में प्रभार हेतु लंबित कांडों एवं मालखाना का जल्द से जल्द प्रभार सुनिश्चित करवाने का निर्देश, त्वरित विचारण हेतु चिन्हित कांडों का यथाशीघ्र विचारण सम्पन्न कराने का निर्देश, CCTNS को ज्यादा से ज्यादा क्रियाशील करने एवं सभी प्रकार की प्रविष्टियाँ CCTNS पर करने हेतु निर्देश, जन शिकायत से संबंधित मामलों का तवरित निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश, साइबर अपराध से संबंधित दर्ज कांडों की समीक्षा की गई तथा साइबर अपराध से पीड़ित लोगो के प्रति संवेदनशील होने एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश, थानों का भवन एवं रख रखाव को सुदृढ़ करने का निर्देश, जिन थानों का भवन निर्मित नहीं हुआ है उसके लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। श्री सुधांशु के द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी घटना के होने पर पुलिस के गश्ती वाहन और डायल 112 के वाहन त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचे और यदि आवश्यक हो तो पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी वहां पहुंच जाए ताकि किसी भी बड़ी घटना को होने से पहले ही रोका जा सके। पुलिस वाहनों की मॉनिटरिंग के लिए यह निदेशित किया गया कि सभी वाहनों में जीपीएस और वायरलेस सेट लगा हो और यह सही तरीके से काम कर रहा हो।

नेशनल हाईवे पर विशेष ध्यान देते हुए हाईवे पेट्रोलिंग को लेकर भी कई निर्देश उन्होंने दिए। समीक्षात्मक बैठक उपरांत पुलिस केंद्र लहेरियासराय में स्थापित कार्यालय का समीक्षा एवं पुलिस सभा का आयोजन किया गया। पुलिस सभा के दौरान पुलिस कर्मियों को वेल फेयर का लाभ उठाने हेतु सभी पुलिस कर्मियों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों की समस्या से अवगत हुए एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को उन्होंने आदेशित किया।