Dbg

16.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस अवसर पर एसएसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्त्ता-आपदा सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, उप निदेशक जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद एवं कई वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलन में सहयोग किया।

डीएम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की दरभंगा के सभी कर्मठ पत्रकार बंधु, कलम के सिपाही को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शुभकामना देता हूँ। आज के इस परिचर्चा में जो विषय वस्तु है, प्रेस की बदलती प्रकृति पर सभी पत्रकार बंधु ने विचार व्यक्त किया। दरभंगा के पत्रकारिता को किस दिशा में ले जा सकते हैं, क्या चुनौतियां हैं और क्या हम कल का दरभंगा देखना चाहते हैं, उसमें पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी चाहिए, इन सब बिंदुओं पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने अपनी अपनी राय रखी है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है, इसका निर्धारण प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जो है, हमारे लोकतंत्र का आधार है, वह सभी के पास उपलब्ध है और प्रेस को भी उसी से शक्ति मिलती है कि हम अपने विचार रखने के लिए, अपनी अभिव्यक्ति प्रकट करने के लिए, समाज की, देश की एवं राज्य की जो समस्या है, को उजागर करने के लिए और सकारात्मक विमर्श के माध्यम से हम भविष्य की भी नींव रखते हैं और उसके बारे में परिचर्चा करते हैं।

उन्होंने कहा कि दरभंगा की पत्रकारिता की यात्रा में कई सारे विकास की पड़ाव में पत्रकार की आम भूमिका रही है। समाज में प्रेस की एक बड़ी भूमिका है, उससे हम लोकतंत्र में लोगों का ओपिनियन भी बनाते हैं। हमें सच बताते हैं एवं सच की दिशा बताते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम अपनी बात अभिव्यक्त करते हैं, तो एक-दूसरे से जुड़ते हैं। सामाज में जुड़ाव अभिव्यक्ति के माध्यम से ही होता है। हमारा लोकतंत्र अन्य लोकतंत्र की तुलना में विशेष महत्वपूर्ण इसलिए है कि हमारे देश की स्वतंत्रता आन्दोलन में सामाज के हर वर्ग का योगदान रहा है। इसके निर्माण में सभी का योगदान रहा है।

एसएसपी ने कहा कि जनता की सेवा करना ही प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम प्रयास करते हैं कि हर रोज जनता से मिले एवं उनका समस्या का समाधान करें, क्योंकि हम जनता के लिए हैं।

सत्येंद्र प्रसाद उप निदेशक जनसंपर्क ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत बनाने, राष्ट्र निर्माण में देश के सभी नागरिक अपना योगदान देते हैं, लेकिन मीडिया के हाथों में कलम है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी है, इसलिए वह मजबूती से जनता की बात रखती है।इसलिए राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विशेष महत्वपूर्ण है। उन्नत टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के द्वारा मीडिया में काफी प्रगति हुई है। लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए मीडिया हमेशा आगे रही है। यह लोकतंत्र को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। मीडिया प्रहरी बनाकर लोकतंत्र के लोकतंत्र को जीवंतता प्रदान करती है। समाज को आईना दिखाने का कार्य मीडिया करती है।

कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक जनसंपर्क सह जिला सूचना जनसंपर्क दरभंगा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पत्रकार बन्धु ने अपने-अपने उदगार व्यक्त किये और प्रेस की बदलती प्रकृति की भूमिका पर अपने विचार रखें तथा जन सम्पर्क विभाग से मिलने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। जिला प्रशासन से बेहतर सहयोग व समन्वय की अपेक्षा की। इससे जिले की प्रगति लगातार होगी और हमारा जिला नंबर वन होगा। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने की।