Dbg

04.12.2024 (DarbhangaOnline) (पटना) : दिनांक 03.12.2024 को शाम ढलते ही एनआईटी घाट, पटना पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला था। रिवर राफ्टिंग अभियान टीम, जो महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ गंगा का संदेश लेकर गंगा की लहरों पर सवार है, यहां पहुंची। घाट पर जमा भारी भीड़, ढोल-नगाड़ों की गूंज, और एनसीसी बैंड की धुन ने इस पल को अविस्मरणीय बना दिया। टीम का स्वागत हारों, गुलदस्तों और नमामि गंगे के टी शर्ट से किया गया।

जिला प्रशासन पटना (जिला गंगा समिति पटना) ने जहां कल की शाम को राफ्टिंग टीम के स्वागत से लेकर दीपोत्सव और गंगा आरती से अद्वितीय बनाने का पूरी व्यवस्था किया वहीं आज दिनांक 04.12.2024 को सुबह से पूरी NCC के 75 बटालियन के साथ अग्रणी श्रेणी के NCC बैंड के साथ पूरी तरह मुस्तैद रही। समीर सौरभ (भा प्र से) उप विकास आयुक्त पटना के निदेशन में जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) पटना दीपेंद्र मणि द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार नितिन नवीन का स्वागत किया गया।

मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार, नलिन श्रीवास्तव उप महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, धीरज जोशी उप सचिव राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, बी एस एफ से इंस्पेक्टर जनरल कमलजीत सिंह बनियाल, सेकंड इन कमांड विकास सुंदरियाल, सेकंड इन कमांड मनोज सुंदरियाल, गोपाल शर्मा अंतरिम निदेशक डॉल्फिन रिसर्च मेंटर पटना, नीतू कुमारी नवगीत फोक सिंगर सह स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम पटना द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रपति अवॉर्डी सह फोक डांसर ने गणेश वंदना पर नृत्य से शमा बांधा तो नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार कोकिला पदम् विभूषण स्व. शारदा सिन्हा जी द्वारा गाये गए गीत मईया, हे गंगा मईया से श्रद्धांजलि दिया।

इसके उपरांत समीर सौरभ, उप विकास आयुक्त, पटना ने महिला शक्ति की अदम्य साहस की सराहना करते हुए हौसला अफजाई किया, और पटना में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया और गंगा स्वच्छता व अविरलता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के द्वारा 2525 किमी की इस यात्रा में मातृ शक्ति का वंदन किया एवं स्वच्छ गंगा के प्रतीक स्तनधारी डॉल्फिन की गंगा स्वच्छता में भूमिका को प्रकाशित किया साथ ही डॉल्फिन रिसर्च सेंटर को सहयोग देते हुए डॉल्फिनों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही साथ ही भविष्य में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत और भी भव्य जन जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पब्लिक- रिवर कनेक्ट को मजबूत किया जाएगा।

नलिन कुमार श्रीवास्तव, डीडीजी, एनएमसीजी ने अपने संबोधन में टीम के साहस और संदेश की सराहना करते हुए कहा की "गंगा की ये यात्रा सिर्फ पानी की धाराओं पर नहीं, बल्कि समाज की सोच और संस्कारों में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।" बीइंग हेल्पर फाउंडेशन के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस क्षण को खास बना दिया। जब सुश्री नीतू नवगीत ने अपनी मधुर आवाज में गीत गाया, तो ऐसा लगा मानो गंगा स्वयं मुस्कुरा उठी हों। यह यात्रा सिर्फ राफ्टिंग नहीं, बल्कि एक बदलाव का संदेश है। माँ गंगा के आशीर्वाद और टीम के जज्बे ने इसे यादगार बना दिया।