Dbg

19.12.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम राजीव रौशन द्वारा जारी आदेश के आलोक में प्रशासन गाँव की ओर अभियान कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 18 प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त की गई। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दरभंगा सदर के लिए, अपर समाहर्ता विभागीय जांच को बहादुरपुर प्रखंड, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर दरभंगा सिंहवाड़ा प्रखंड, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन केवटी प्रखंड, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जाले प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता विकास शाखा बहेरी प्रखंड, जिला पंचायती राज पदाधिकारी हनुमाननगर प्रखंड, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मनिगाछी प्रखंड,वरीय उप समाहर्ता अनुमंडल लोक शिकायत निवारण सदर तारडीह प्रखंड,वरीय उप समाहर्ता सामन्य शाखा हायाघाट, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर अलीनगर प्रखंड,अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, बिरौल प्रखंड, जिला कल्याण पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिरौल गौड़ाबौराम प्रखंड, जिला परिवहन पदाधिकारी किरतपुर प्रखंड, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बेनीपुर कुशेश्वरस्थान प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता स्थापना शाखा को घनश्यामपुर प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो इसक लिए आवश्यक है कि आमजनों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम / शिविर आयोजित कर जानकारी दी जाय तथा उक्त योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन किया जाय। लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने हेतु दिनांक-19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह के तहत संचालित होने वाले "प्रशासन गाँव की ओर अभियान का आयोजन कराये जाने का निदेश दिया गया है।

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जिला दरभंगा "प्रशासन गाँव की ओर अभियान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक-19.12.2024 से 24.12.2024 तक प्रखंड / पंचायतवार रोस्टर का निर्धारण करते हुए विभागीय निर्देश में सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।इस कार्यक्रम में लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत प्रदत्त सेवाओं के निष्पादन, अनुमंडल एवं जिला लोक शिकायत निवारण के तहत जन शिकायतों के निष्पादन, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा एवं मुख्यमंत्री जनता दरबार के तहत प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन एवं CPGRAMS क तहत प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की चर्चा की जायेगी। साथ ही इसके अतिरिक्त "प्रशासन गाँव की ओर अभियान के सफल संचालन हेतु निम्नांकित निदेश दिये जाते है। उपर्युक्त निर्धारित तिथि को सभी प्रखंडों / पंचायतों में आयोजित "प्रशासन गाँव की ओर अभियान में प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया जायेगा। "प्रशासन गाँव की ओर अभियान कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं अन्य सभी पंचायत कर्मी यथा राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, अंचल अमीन, कार्यपालक सहायक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर विकास मित्र लेखापाल (पं०), ग्राम कचहरी सचिव, न्यायमित्र, टोला सेवक, ऑगनबाडी सेविका इत्यादि अन्य कर्मी भाग लेंगे एवं अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वाह करेंगे।

"प्रशासन गाँव की ओर अभियान स्थल पर दरभंगा जिला अन्तर्गत क्रियान्वित होने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी विभागों (यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीविका, जिला लोक शिकायत, अनुमंडल लोक शिकायत, लोक सेवा का अधिकार अधिनियम (आर०टी०पी०एस०) आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आपदा प्रबंधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, पंचायती राज विभाग, विद्युत आपूर्ति विभाग इत्यादि) का अलग-अलग कॉउंटर का अधिष्ठापन किया जायेगा।

गाँव की और अभियान स्थल पर कार्यशील योजनाओं के संदर्भ में आमजनों से प्रतिक्रिया प्राप्त किये जाने हेतु Feedback Counter / जन प्रतिक्रिया कॉउंटर का भी अधिष्ठापन किया जायेगा। "प्रशासन गाँव की ओर अभियान" में भाग लेने वाले आमजनों के द्वारा प्रखंड / पंचायत स्तर पर क्रियान्वित होने वाली सभी योजनाओं से संबंधित परिवादों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा। इस हेतु कार्यपालक सहायक / डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को रजिस्टर पंजी, लैपटॉप, प्रिंटर, एवं इंटरनेट कनेक्शन इत्यादि के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं प्राप्त आवेदन / परिवादों का पंजी में संधारण करेंगे। "प्रशासन गाँव की ओर अभियान का छायाचित्र / लघु वीडियो क्लिप्स/ट्वीट्स के साथ-साथ उपस्थित आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं/ सुझावों का दस्तावेजीकरण भी कराया जायेगा।

"प्रशासन गाँव की ओर अभियान" का अपने-अपने प्रखंड के पंचायतों में प्रचार-प्रसार करायेंगे ताकि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक आम जन भाग लेकर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो एवं अधिक से अधिक आम जनता की जन समस्याओं से जिला प्रशासन रू-ब-रू हो सकें। "प्रशासन गाँव की ओर अभियान" में आम जनता एवं संबंधित पदाधिकारियों के बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा।