December 31, 2025
31.12.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : बिहार सरकार द्वारा मिथिला क्षेत्र में रोजगार के मुद्दे पर महत्वपूर्ण मानी जाने वाली बंद पड़ी रैयाम तथा सकरी चीनी मिलों को चालू करने के निर्णय की दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में पार्टी सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने सराहना की है तथा कहा है कि बिहार सरकार के इस निर्णय से दरभंगा तथा मधुबनी जिला के साथ साथ मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।
सांसद डा ठाकुर ने बिहार के सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी के द्वारा सकरी तथा रैयाम चीनी मिलों को चालू करने के संबंध में की गई घोषणाओं को रोजगार सृजन तथा औद्योगिक निवेश के मुद्दे पर भागीरथी पहल बताते हुए कहा कि सहकारी समितियों के द्वारा इसके संचालन से जहां संचालन व्यवस्था पारदर्शी बनी रहेगी वहीं इससे संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की मनमानी पर भी सरकार का नियंत्रण बना रहेगा। सांसद डा ठाकुर ने बिहार सरकार तथा सहकारिता विभाग के इस पहल को गन्ना किसानों तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के हितों में उठाया गया क्रांतकारी कदम बताते हुए कहा कि इसके लिए सरकार के स्तर पर विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किए जाने की औपचारिकताओ को पूरा किया जा रहा है।
सांसद डा ठाकुर सकरी तथा रैयाम चीनी मिलों को चालू करने के निर्णय को बिहार की डबल इंजन सरकार का मास्टर स्ट्रोक बताते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जिस तरह से दरभंगा मधुबनी सहित इस क्षेत्र के अन्य जिलों में एनडीए गठबन्धन को प्रचंड जीत मिली उसी का परिणाम है कि 25 नवंबर को एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट में ही इस तरह का फैसला लेकर साबित कर दिया है कि अब उद्योग और रोजगार के मुद्दे पर मिथिला क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस पहल शुरू कर दी गई है। सांसद डा ठाकुर ने नीतीश सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत दोनों चीनी मिलों को चालू करने के फैसले के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र को रोजी रोजगार का हब बनाने की भागीरथी पहल को धरातल पर साकार किए जा रहा है।