Dbg

29.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दिनांक 28.06.25 को रात्रि में पुलिस को सुचना मिलती है की विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास डायमण्ड कम्पलेक्स स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे स्थित आर्यन डेवलपर्स प्रा०लि० का ऑफिस है, जिसमें दो अपराधी पहुँचे हैं। उक्त सूचना की सत्यापन हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विश्वविद्यालय द्वारा दल बल के साथ उक्त स्थल की घेराबंदी की गई।

पुलिस द्वारा छापाकारी करने पर एक लोडेड पिस्टल जिसमें छः जिंदा गोली लोड था, चार पीस एण्ड्रायड मोबाईल, नगद ढाई लाख रूपया के साथ दो अपराधकर्मी मो० नूर उर्फ लाल बाबू पे० स्व० मो० कलीम सा० लहियारचक गनपुरा, थाना फुलवारी शरीफ जिला पटना एवं मो० फरहान पे० मो० इरफान सा० इशोपुर पुरानी मस्जिद, थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। पटना पुलिस से सम्पर्क कर इनके संबंध में विस्तुत जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस संबंध में वि०वि० थाना काण्ड सं० 155/25 दिनांक 28.06.25 धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्मस एक्ट के तहत काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी।