Dbg

22.12.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम राजीव रौशन एवं वएसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिले के बीकेडी जिला स्कूल दरभंगा एवं एम. एल. एकेडमी लहेरियासराय दरभंगा आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किये। सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर लगातार सक्रिय रहे। प्रथम पाली में 15,088 एवं द्वितीय पाली में 15088 विद्यार्थियों परीक्षार्थियों सीट व्यवस्था की गई । डीएम ने कहा कि सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक परीक्षा दरभंगा जिले के 25 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजित हुई।

कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्र अधीक्षक सक्रीय हैं। किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं अन्य गैजेट्स का दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी प्रकार के एहतियात बरती गई।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक सभी परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया, कहीं कोई कठिनाई नहीं हुई। सभी परीक्षार्थियों के लिए बुनियादी सुविधा सभी परीक्षा केदो पर सुलभ कराई गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सक्रीय है, जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। एसएसपी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई l