Dbg

20.01.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा आगामी सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक किया गया। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु दरभंगा जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एसएसपी श्री रेड्डी ने कई निर्देश दिए। उन्होंने सरस्वती पूजा के आलोक में BNNS की धारा 126 के तहत बंधपत्र की कारवाई का निर्देश दिया। उन्होंने सभी SHO को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया तथा आसूचना का संकलन करने को कहा।

श्री रेड्डी ने फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिग करने का निर्देश दिया। उन्होंने सोशल मीडिया की भूमिका, असामाजिक तत्वों पर नजर एवं कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए अन्य कतिपय बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।