Dbg

10.04.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र कुमार ठाकुर की प्रथम पुण्यतिथि प्रेस क्लब दरभंगा में वरिष्ठ पत्रकार गुंजन कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हमेशा अपनों के साथ साथ सभी के लिए ज्यादा जीते थे। एक वर्ष पहले आकस्मिक निधन के बाद भी ऐसा लगता है वे हमारे बीच में ही हैं। पत्रकारों ने एक स्वर में कहा की ठाकुर जी के कामों के कारण उन्हें भूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

पत्रकारों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनमें गुण था कि वे जाति- धर्म से ऊपर उठकर हमेशा पत्रकार एवं समाज को साथ देते थे। मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार संजय कुमार राय ने कहा कि वे आज हमारे बीच नहीं है मगर उनके किए गए काम हमेशा याद रहेंगे। वे हर परिस्थिति में साथ देने वाले जिंदादिल इंसान थे। पत्रकार इरफान अहमद पैदल ने कहा कि दिवंगत पत्रकार देवेंद्र ठाकुर समाज के सभी वर्गों के लिए सच्ची पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। वे हमेशा सभी लोगों को साथ लेकर चलते रहे। पत्रकार भवन कुमार मिश्रा ने कहा कि उनका दरवाजा सभी के लिए हमेशा खुला रहता था। उनके जाने के बाद दरभंगा के पत्रकारों को उनकी कमी खल रही है।

पत्रकार आफताब हुसैन जिलानी ने अपनी याद साझा करते हुए कहा कि मैं पत्रकारिता की शुरुआती समय से उनके साथ रहा हूं। वे हमेशा दूसरों के लिए जीते थे। पत्रकार राकेश कुमार नीरज ने कहा कि ठाकुर जी एक ऐसे अज़ीज दोस्त थे, जो सुख के साथ-साथ दुख में भी साथ देने के लिए लालायित रहते थे। जब कभी भी व्यक्तिगत रूप से मुझे उनकी याद आती है, आंखें नम हो जाती है।पत्रकार राकेश कुमार झा के संचालन में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गुंजन कुमार ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम पत्रकारों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर की। मौके पर पत्रकार प्रभास रंजन, पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, गुंजन कुमार, संजय कुमार राय, आफताब हुसैन जिलानी, समाजसेवी डॉ वीरेंद्र कुमार पासवान उर्फ गुरु जी, नासिर हुसैन, अमर कुमार मिश्रा, इरफान अहमद पैदल, अविनाश कुमार मिश्रा, मो फैजान, राजू सिंह, चंद्रजीत कुमार, राहुल चौधरी, मनोज कुमार झा, रमन कुमार चौधरी, नीरज कुमार राय, चंद्र प्रकाश कर्ण उर्फ़ टिंकू कर्ण, भवन कुमार मिश्रा, राकेश कुमार झा, शिवनाथ चौधरी, विक्की कुमार, मो सरफराज आलम, लाल बाबू अंसारी, सूरज कुमार, जी एम फिरोज,अशोक कुमार देव, मो अब्दुल कलाम उर्फ गुड्डू राज, लालटून शर्मा, सोनू झा, नवीन कुंवर, शशि नाथ सिंह, समाजसेवी रामबाबू यादव सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।