Dbg

19.12.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दोनार स्थित होली क्रॉस स्कूल में दो दिवसीय 30वाँ वार्षिक समारोह मनाया गया। दो दिवसीय इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुमन कुमार दिवाकर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, श्री रवीशंकर कुमार एवं श्रीमती प्रोतीमा परिहार विशिष्ट न्यायाधीश, ने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। स्कूल के प्रतिभाशाली छात्राओं ने टीका एवं आरती से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजवलन एवं ईश्वर की अराधना से किया गया ताकि ईश्वर की असीम कृपा हम पर सदा बनी रहे। छात्राओं ने अत्यंत उत्साह एवं दक्षता के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। छात्राओं ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से समाज की कुरीतियों को उजागर किया और नई चेतना के लिए लोगों को जागृत किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से ये सन्देश दिया की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे हैं, बेटियां किसी से कम नहीं हैं। इस बार वार्षिक उत्सव का मूल मंत्र था विश्व शांति, जिसे कई माध्यमों से प्रस्तुत किया गया। विश्व शांति को ध्यान में रखते हुए छात्राओं ने शांति एक युद्ध नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को संदेश दिया कि शांति सद्भाव, प्रेम, सौहार्द इत्यादि ही जीवन के मुल यंत्र है।

इस उत्सव में भारत की विभिन्न संस्कृतियों के साथ-साथ मिथिला की संस्कृति की भी प्रस्तुति नृत्य (जट जटिन, झिझिया इत्यादि) के माध्यम से छात्राओं ने दी।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जैंसी मैथ्यू ने स्कूल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने होली क्रॉस सोसाइटी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य, एवं संस्था के संस्थापकों के विचार एवं योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यार्थीयों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्धता, नई शिक्षा नीति 2020 पाठ्यक्रम में शामिल होना, पठन पाठन की विधी को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों का समय-समय पर प्रशिक्षण, शिक्षा के दीपक को प्रज्वलित रखने के लिए निम्न एव गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक अनुदान, जो इस वर्ष लगभग 9 लाख रूपया रहा। उन्होंने कहा की कक्षा 10 और कक्षा 12 का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। समाज के उत्थान के लिए होली क्रॉस के बच्चों का योगदान भी सराहनीय है जिसे भुला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा की अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं में छुपे हुए प्रतिभा को निखारने का प्रयास हमेशा करते हैं। सिस्टर जैंसी ने अभिभावकों के सहयोग और योगदान के लिए सराहना की और धन्यवाद के साथ-साथ बहुत सारी उपलब्धियों को प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया।

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जैंसी मैथ्यू, प्रबंधिका सिस्टर नीली कुजूर, शिक्षा समन्वयक सिस्टर एल्सीट, उप प्रचार्या सिस्टर सूरीना केरकेट्टा, एवं सभी टीचर्स ने कार्यक्रम को सफलता पुर्वक संचालन करवाया। सुश्री मिस नीता मैकल, मुनीर आलम, प्रशांत कुमार, श्रीमती फातमा जफर, रमेश कुमार झा, प्रेम चन्द्र झा, श्रीमती रीती सिन्हा, आदि लोगों का कार्यक्रम को सफलता पुर्वक संचालन करवाने में विशेष योगदान रहा।