Dbg

27.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में ईद, चैती छठ, रामनवमी जुलूस, एवं चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा त्योहार और पर्व के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों पर चिकित्सक दलों की प्रतिनियुक्ति, झांकी का विषय-वस्तु, पोस्टर, स्लोगन इत्यादि की जाँच करवाने, बिजली के लटके तारों को ठीक करने, असामाजिक और शरारती तत्वों पर नजर रखने, अखाड़ा मिलान स्थल राम जानकी मंदिर, नाका नंबर-05 पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था रखने, नाका नंबर- 05 के सड़क की वाहनों के लिए अलग रुट की व्यवस्था करने, मेडिकल किट्स उपलब्ध करवाने, ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, दरभंगा टावर, नाका नंबर-05 पर नगर निगम द्वारा प्रकाश की विशेष व्यवस्था करवाने, सड़क की साफ-सफाई एवं प्रमुख स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करवाने इत्यादि का सुझाव दिया गया।

डीएम श्री रौशन ने शांति समिति के सदस्यों को कहा कि समितियाँ झांकी के विषय वस्तु और स्लोगन को खुद देख लें, उसमें ऐसी कोई बात न हो जिससे दूसरे की भावना आहत हो। उन्होंने सिविल सर्जन को प्राथमिक उपचार के किट्स सभी समितियों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किट्स में पर्याप्त मात्रा में बैंडेज, हेंडीप्लास्ट, कॉटन, डिटॉल रखे जाएं। उन्होंने फायर बिग्रेड को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को नाला निर्माण के कार्य में निकले हुए लोहा को एवं सड़क को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को प्रमुख स्थलों एवं डीएमसीएच में मेडिकल टीम पर्याप्त दवा, बैंडेज के साथ रखने एवं चार-पांच जगहों पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने पी.एच.ई.डी को शांति समिति द्वारा सुझाव दिए गए स्थलों पर चापाकल दुरुस्त करवाने तथा नगर निगम को जुलूस के रास्ते से निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने विकास कुमार अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, दरभंगा सदर एवं थाना प्रभारी को सड़क किनारे रखे गिट्टी, बालू हटवाने को कहा। डीएम ने स्पष्ट कहा कि पूर्व की भांति डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बिजली के लटके तार को टीम बनाकर दुरुस्त करवा लेने का निर्देश दिया। साथ ही फ्रेस तार को लगवाने को कहा। उन्होंने नगर निगम को चैती छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई करवा लेने को कहा। उन्होंने सभी पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि अगले आदेश तक सभी पदाधिकारी एवं कर्मी का छुट्टी रद्द किया गया है।

उन्होंने नए जगह झंडा न लगाने हेतु शांति समिति सदस्य से अनुरोध किया। उन्होंने थाना प्रभारियों से जुलूस निकलने के एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र की सभी झांकी की जाँच कर आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर व स्लोगन हटवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक में महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार रंजन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा सदर विकास कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, दरभंगा सदर अमित कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण सहित शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।