Dbg

04.04.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : मिथिला की प्रतिष्ठित सीएम लॉ कॉलेज में छात्र छात्राओं के नांमाकन में लगी रोक को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा हटाना तथा नांमाकन की अनुमति देना दरभंगा के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि है जिसके लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री बधाई के पात्र हैं। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर भारतीय विधिज्ञ परिषद् के इस संबंध में दिए गए निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि सीएम लौ कॉलेज में पठन पाठन सहित अन्य सभी सुविधाओं की शुरू किए जाने को लेकर उन्होंने केन्द्र सरकार के मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ साथ बिहार के महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर अपनी भावना से अवगत कराया था तथा एलएनएमयू की विभिन्न सिंडिकेट की बैठकों में इसके लिए अपनी बात रखी थी।

अब जब भारतीय विधिज्ञ परिषद् दिल्ली से इस संबंध में नांमाकन संबंधी अनुमति दी गई है तो आने वाले समय में इस कॉलेज की अन्य सभी सुविधाओं को फिर से शुरू कर इसकी पुरानी गरिमा को बहाल किया जाएगा। सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा में ज्ञान परंपरा के समग्र विकास तथा विस्तार के लिए केंद्र की मोदी सरकार को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि मिथिला का यह क्षेत्र शिक्षा, संस्कार, ज्ञान, दर्शन साहित्य तथा कला के लिए प्राचीन काल से ही विख्यात रही है जिसे फिर से जीवंत करने के लिए पहल शुरू कर दी गई है।