Dbg

14.12.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने एस आई आर और बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किये। इस विशेष सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शिव गोपाल मिश्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश, स्वप्ना गौतम मेश्राम डीआईजी, विशिष्ट अतिथि व्यय प्रेक्षक प्रभात दंडोतिया एवं वरू वौरू श्रीधर थे।

विशेष सम्मान समारोह का आयोजन डीएम आवास पर किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जिला में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ , शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ किया जो अत्यंत ही सराहनीय है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम और बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक निर्वाची पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, एसडीपीओ निर्वाची पदाधिकारी, वरीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, जिला स्तर के अधिकारीगण जिन्होंने इस कार्य को बड़े चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और इसे बखूबी से निभाया मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैं अपने कर्मियों एवं अधिकारियों को शुभकामना देता हूँ जिन्होंने बखूबी इसे निभाया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की समूचे प्रक्रिया को जितने शुद्धता एवं पवित्रता से निभाया है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खास बात यह रही की इतना बड़ा कार्य था, जिसे आप कल्पना नहीं कर सकते कि आप लोग इस कार्य को करा लिए उन्होंने कहा कि आपका तैयारी अच्छा था इसीलिए कार्य समय से पूरा हो गया।

उन्होंने कहा कि रही बात इलेक्शन का तो हमारे पदाधिकारी एवं कर्मियों ने जिस तरह शांतिपूर्ण तरीके से इलेक्शन संपन्न करवाया यह प्रशंसा के पात्र हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं पूरी तन्मयता कर्तव्य निष्ठा से करवाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर एसएसपी श्री रेड्डी ने भी निर्वाचन के दौरान दरभंगा में काम करने वाले पदाधिकारियों की तारीफ की। उन्होंने कहा जितने भी प्रेक्षक आए थे, उनमें से किसी ने कोई शिकायत नहीं की। ना ही निर्वाचन के दौरान कहीं से कोई शिकायत मिली। यह सब यहां के पदाधिकारी और कर्मियों के मेहनत का नतीजा है, जिसके बदौलत शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया गया और कहीं से कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई।

सम्मान समारोह में मंच का संचालन मनोज कुमार अपर समाहर्ता राजस्व ने किया। उन्होंने अपने गीत संगीत से समां बांध दिया। सम्मान पाकर सभी अधिकारी काफी खुश हुए और सभी ने डीएम और एसएसपी को तहे-दिल से धन्यवाद दिये।