Dbg

04.12.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा शहर में प्रस्तावित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और अत्याधुनिक शवदाह गृह के बन जाने से शहर का कायाकल्प हो जाएगा। इस सम्बंध में ठोस और निर्णायक पहल की जा रही है। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा के नियम 377 के तहत उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा भेजे गए उत्तर के आलोक में उपरोक्त बातें कही।

सांसद ने इस संबंध में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के तहत दरभंगा शहर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत स्वीकृत 101 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 972.1075 लाख की लागत से अत्याधुनिक शवदाह गृह निर्माण में हो रहे अनावश्यक विलंब के लिए नाराजगी जताते हुए जानकारी मांगी थी जिसके उत्तर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया है कि 22.5 एमएलडी तथा 1.7एमएलडी का दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए डीएम दरभंगा से बीएमपी दरभंगा के परिसर में अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था लेकिन गृह विभाग बिहार ने असमर्थता जताई थी।

सांसद डा ठाकुर के अनुसार अब पुनः गंगा समिति के परियोजना निदेशक तथा बुडको से जमीन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में शीघ्र पहल करने का अनुरोध किया गया है तथा जमीन की औपचारिकताएं पूरी होते ही सभी निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। सांसद डा ठाकुर ने मंत्री के पत्र के आलोक में बताया है कि शवदाह गृह के निर्माण के लिए संवेदक चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और इसके बाद निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू कर दिए जाएंगे।