Dbg

18.07.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा जिला के रामनगर में बने आईटी पार्क का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से मोतिहारी जिला से रिमोट के माध्यम से ऑन लाईन किया गया। यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क है। इसका नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) रखा गया है। उल्लेखनीय है कि आईटी/आईटीईएस/ईएसडीएम उद्योग और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में नई एसटीपीआई सुविधा होगी। आईटी पार्क 10 करोड़ रुपये की लागत से बना है।

क्षेत्र की आईटी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए लाभ सिद्ध होगा। आईटी पार्क पुरी तरह हाईटेक है। यहां बेंगलुरु जैसे आईटी पार्क की सुविधाएं दी गई हैं। दो तला भवन में ऑफिस, केबिन, कॉन्फ्रेंस रूम गेस्ट रूम, नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर, यूपीएस और पैनल रूम बनाए गए हैं। ऊपरी मंजिल पर दो केबिन की व्यवस्था है। पूरे परिसर में फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। क्षेत्र को एक प्रमुख आईटी गंतव्य के रूप में स्थापित करना, आईटी सॉफ्टवेयर और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देना, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ विश्व स्तरीय इनक्यूबेशन सुविधाएं प्रदान करे। एक जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करें।

नवाचार और उत्पाद विकास को प्रोत्साहित करें एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देना। इस अवसर पर रामनगर दरभंगा महिला आईटीआई एवं आईटीआई दरभंगा के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर तथा सभी प्रशिक्षणर्थियों एवं कर्मचारीगण उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राचार्य ने कहा कि आईटी पार्क के उद्घाटन हो जाने से मिथिलांचल में एक चौमुखी विकास एवं रोजगार पाने की खुशी छा गई है।

उक्त कार्यक्रम में महिला आईटीआई एवं राजकीय आईटीआई दरभंगा के ग्रुप अनुदेशक विनोद बैठा, दिनेश कुमार चौधरी, अशोक कुमार, सीताराम कुमार, मनोरंजन पाठक, रीना कुमारी, सत्यम कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार, मो.सदरुल हक, प्रियंका पटेल, निधि कुमारी, गौतम कुमार, भास्कर कुमार एवं कर्मीगण उपस्थित थे।