Dbg

29.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में चल रहे 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। इस मैच में 21 रनों की जीत के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने मीडिया कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेट्रॉनिक मीडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से गौरव ने 56 तथा प्रशांत ने 43 रनों की पारी खेली। आकाशवाणी की तरफ से अभिषेक ने 3 तथा पुष्पेश एवं विकास ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आकाशवाणी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।

आकाशवाणी की तरफ से दीपेंद्र ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। विकास ने 21 तथा पुष्पेश एवं अभिषेक ने 20-20 रनों का योगदान दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से रमापति 3 तथा गुंजन एवं प्रशांत ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। इस मीडिया कप में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गुंजन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं प्रशांत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा आकाशवाणी के अभिषेक चौधरी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एलेवन तथा आकाशवाणी एकादश के बीच हुई खिताबी भिड़ंत के बाद आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि लगातार 18 वर्षों तक इस तरह का आयोजन अपने आप में अनुकरणीय उपलब्धि है। वर्त्तमान में खेल के क्षेत्र में हमने काफी तरक्की की है।

इसमें इस तरह के आयोजन की बड़ी भूमिका है। दिन-रात खबरों के पीछे भागनेवाले पत्रकार जब एक खिलाड़ी के रूप में इतनी लगन व परिश्रम से मैदान में प्रदर्शन करते हैं, तो वह केवल खेल के विकास का कारण नहीं बनता, बल्कि नई पीढ़ी के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करता है। समाज को एक दिशा दिखाता है। मीडिया स्पोर्ट्स क्लब समाज के लिए अनुकरणीय आदर्श पेश कर रहा है। उन्होंने आगे भी निरंतर इस आयोजन को करने का आग्रह किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृत विवि के कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि आज परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है। पहले के जमाने में जिस खेलने को खराब कहा जाता था, आज उसी खेल से लोग 'नवाब' बन रहे हैं। इस आयोजन की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है।

वहीं लनामिवि व संस्कृत विवि के वित्त पदाधिकारी तथा संस्कृत विवि के डीआर-टू डॉ सुनील कुमार ने क्लब के इस आयोजन को सराहा। लनामिवि के विज्ञान संकायाध्यक्ष सह सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने क्रिकेट की ही तरह फुटबॉल के भी आयोजन की आवश्यकता जतायी। इसके लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। लनामिवि के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने जीवन में खेल की अहमियत को रेखांकित करते हुए पत्रकारों की खेल भावना को नई पीढ़ी के लिए पाथेय बताया। इससे पूर्व मीडिया स्पोर्ट्स क्लब की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही टूर्नामेंट में सहयोग करनेवाले संस्थानों का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के लीग तथा सेमीफाइनल के साथ फाइनल मुकाबलों के मैन ऑफ द मैच घोषित खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

टूर्नामेंट की विजेता टीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एलेवन को विनर कप तथा उपविजेता अकाशवाणी एकादश काे रनर कप प्रदान किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर आकाशवाणी के अभिषेक चौधरी रहे, जबकि बेस्ट बैटर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रशांत कुमार घोषित किये गये, हरफनमौला प्रदर्शन के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गुंजन कुमार को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट संपन्न कराने में महती भूमिका निभानेवाले अंपायर सुजीत ठाकुर, गोपाल कुमार सहित अन्य अंपायरों के संग ग्राउंड मैन महेश कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।