Dbg

11.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : कायस्थों को कोई भी राजनीतिक दल कम कर आंकने की गलती ना करे। उचित सम्मान का हकदार है हमारा समाज। उपरोक्त बातें दरभंगा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक ने दरभंगा चित्रगुप्त सभा, दरभंगा के द्वारा कोतवाली चौक स्थित चित्रगुप्त भवन (सोसाइटी सिनेमा हॉल) में आयोजित कायस्थ सम्मान समारोह के दौरान कही। विदित हो कि नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक दरभंगा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और क्षमता साबित करने वाले लगभग एक दर्जन कायस्थ विभूतियों का सम्मान दरभंगा चित्रगुप्त सभा, दरभंगा द्वारा शनिवार की देर शाम किया गया। इस समारोह में मुंबई के नव पदस्थापित पुलिस कमिश्नर देवेन भारती को सभा की ओर से सम्मान पत्र उनके छोटे भाई मनीष कुमार वर्मा को सौंपा गया। सम्मानित होने वाले अन्य विभूतियों में दरभंगा बार एसोसिएशन के तीसरी बार उपाध्यक्ष निर्वाचित होने वाले अधिवक्ता सोहन कुमार सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा लाल, कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ श्रीवास्तव, उद्यमिता के क्षेत्र में मंगल प्रदीप, शिक्षिका रिंकी कुमारी, एसएससी इनकम टैक्स के पदाधिकारी चयनित होने पर अभिषेक तुषार, शिक्षा के क्षेत्र में सहर्ष कुमार, प्रियांशु कुमार, अंशिका कुमारी को सम्मानित किया गया।

वहीं भाजपा के जिला मंत्री सुजीत मल्लिक को नेहरू युवा केंद्र चयन समिति के सदस्य निर्वाचित किए जाने पर सम्मानित किया गया। दरभंगा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष आर के दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत प्रधान सचिव अजीत कुमार, कार्यक्रम के संयोजक मनीष कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पवन कुमार श्रीवास्तव वी आई पी, सरोज कुमारी सिन्हा, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, मुकेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पांडेय रितेश सहाय, पूर्व अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी पुनीत कुमार सिन्हा, स्थापना सचिव प्रकाश चंद्र प्रभाकर आदि ने किया।

कार्यक्रम में सभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र लाभ, अमिताभ कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष पुनीत कुमार सिन्हा, पूर्व प्रधान सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरके दत्ता ने की तथा मंच संचालन अजीत कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव डॉ मनीष कुमार ने किया।

इस मौके पर पूर्व पूर्व कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश कुमार विवेक, संजय कुमार श्रीवास्तव जितेंद्र कुमार, माधव लाभ, मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित कई चित्रांश उपस्थित थे।