Dbg

28.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई। बैठक में बिजली के लटके हुए तार को दुरुस्त कराने, खुले हुए नाला को ढकने हेतु, सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त कराने, मेडिकल किट, बन्द स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट को चालू करने, संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, मंदिर के समीप पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने, मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग, रात्रि गश्ती दल आदि सहित कई बिंदुओं पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। डीएम ने कहा कि आपके स्तर से काफी महत्वपूर्ण सुझाव आया है जिसको नोट किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुहर्रम शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण बनाएं, यह गम का पर्व है। अपने-अपने उत्तरदायित्व को समझें। रूट के अनुसार ही जुलूस जाएगा। इसके लिए विशेष सतर्कता रखना जरूरी है। मेडिकल टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगा, मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन 24 घंटे सक्रिय रहेगा। शांति व्यवस्था में सभी का सहयोग अपेक्षित है। बिजली विभाग के अभियंता को लटके हुए तार को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने सिविल सर्जन को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट एवं डीएमसीएच में डॉक्टर, एएनएम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। असामाजिक तत्वों व अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। बिना लाइसेंस का कोई जुलूस नहीं निकलेगा।

अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी होगी। मंदिर और मूर्ति वाले स्थलों पर गहन निगरानी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी दायित्व महत्वपूर्ण है। शहरी क्षेत्र के सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू रहेंगे, सिविल ड्रेस में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को चौक चौराहे पर प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार में किसी दूसरे समुदाय को ठेस न पहुंचे, ध्यान रखने की जरूरत है। बैठक में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंध है, सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे की डीजे कहीं नहीं बजे। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में गश्ति करेंगे, साथ ही माईकिंग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी जुलूस के साथ वीडियोग्राफर और जनरेटर रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साइबर सेल सक्रिय है। अनुमंडल प्राधिकारी अनुमंडल, पुलिस अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष बेहतर समन्वय से बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस में आपत्तिजनक गाना न बजे सभी सदस्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने थानाध्यक्ष को कहा कि नशा का सेवन, संग्रह और व्यापार करने वाले के विरुद्ध छापेमारी 24 घंटे छापामारी करें।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को शांति समिति के सभी सदस्य को ससमय आई कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक में महापौर अंजुम आरा द्वारा बताया गया कि शांति समिति के सदस्य द्वारा दिए गए सुझाव का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खराब लाइट को जल्द से जल्द नगर निगम के द्वारा दुरुस्त कर लिया जाएगा। सभी जगह पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा। नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा जनरेटर के व्यवस्था रहेगी।चिन्हित स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। खुले हुए नल को भी जल्द से जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्वक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहर को मनाए। उन्होंने मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव से अनुरोध किया कि अखाड़ा समिति के सदस्य को ब्रीफ करें।आप सभी सजग रहेंगे तथा अपने से जुड़े लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, उप महापौर नाजिया हसन, नगर पुलिस अशोक कुमार चौधरी, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष आतिफ नजर, सचिव रुस्तम कुरैशी, जिला शांति समिति श्याम किशोर प्रधान, रीता सिंह, अशोक नायक, नवीन खटीक, मोहम्मद असलम, नवीन खटीक, मोहम्मद रूमी खां, मोहम्मद तमन्ना, दीदार हुसैन चांद, अमर राम, नवीन सिन्हा आदि शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।