Dbg

26.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : भारतीय संविधान की प्रति का मैथिली भाषा में विमोचन होने पर दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा इसे साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के हित में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक पहल बताया है।

मैथिली भाषा में संविधान की प्रति विमोचन होने की खुशी में पद्म श्री तथा पद्म भूषण से सम्मानित मिथिला के लाल व बॉलीवुड के मशहूर गायक श्री उदितनारायण ने सांसद डा ठाकुर के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा केंद्र सरकार तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। सांसद डा ठाकुर ने अपने आवास पर गायक श्री उदितनारायण का मिथिला के संस्कृति के अनुसार पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया। सांसद डा ठाकुर ने राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकर देश के पीएम श्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य गणमान्यों के हाथों हुए मैथिली भाषा में संविधान की किताब के विमोचन को साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए ऐतिहासिक सौगात बताते हुए कहा है कि पूर्व पीएम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा 22 दिसंबर 2003 को मैथिली भाषा को अष्टम सूची में शामिल किया गया फिर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मैथिली भाषा को सीबीएससी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया और अब भारतीय संविधान की प्रतियों का मैथिली भाषा में विमोचन कर मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि मिथिला और मैथिली का सर्वांगीण विकास व सम्मान भाजपा और एनडीए की पहली प्राथमिकता है।

संविधान की प्रतियों का मैथिली भाषा में विमोचन किए जाने की महत्ता को रेखांकित करते हुए सांसद डा ठाकुर ने कहा कि भारतीय संविधान की आठवी अनुसूची में दर्ज यह भाषा नेपाल की भी दूसरी राजकीय भाषा के रूप में स्थापित है जबकि मैथिली और बिहार के साथ साथ देश के हर कोने में मैथिलीभाषी लोगों की संख्या गरिमामय है। सांसद डा ठाकुर ने मोदी सरकार द्वारा मैथिली भाषा में संविधान के विमोचन के फायदे गिनाते हुए कहा कि अब इसका उपयोग शिक्षा न्यायिक, सरकार तथा दूसरे आधिकारिक संदर्भों में आसानी से किया जा सकता है तथा बौद्धिकता तार्किकता पांडुलिपि हर दृष्टिकोण से लाभकारी साबित होगा। सांसद डा ठाकुर ने भारतीय संविधान को जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज बताते हुए कहा कि साढ़े सात दशकों में हमारा संविधान सच्चे अर्थों में लोकतांत्रिक मूल्यों पर लाभदायक साबित हुआ है।

सांसद डा ठाकुर ने मिथिला के लिए केंद्र सरकार की पहल और प्रयास को साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए स्वर्णिम काल का अक्सर बताते हुए कहा कि पहले कोशी महासेतु तथा इष्ट वेस्ट कोरिडोर फिर मैथिली भाषा को अष्टम सूची स्थान, दरभंगा एयरपोर्ट, एम्स, तारामंडल, आइटीपार्क, बिहार का पहला ग्रीनफील्ड सिक्सलेन आमस दरभंगा सड़क जैसी उपलब्धियों के बदौलत आज मिथिला का सम्मान देश स्तर पर स्थापित हुआ है जिसके लिए मिथिलावासी केंद्र की एनडीए सरकार के साथ साथ देश के पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति सदैव आभारी रहेंगे।