Dbg

01.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : सिविल कोर्ट दरभंगा बार एसोसिएशन 2025 के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र नारायण झा ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। सिविल कोर्ट के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र पाने के बाद विजयी उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गयी।

निर्वाची पदाधिकारी श्री झा ने अध्यक्ष पद के लिए चंद्रधर मल्लिक, महासचिव पद के लिए कृष्ण कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष संख्या- 1 पद के लिए सोहन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष संख्या- 02 पद के लिए मुरारी लाल केवट, उपाध्यक्ष संख्या- 03 पद के लिए ज्योतिष प्रसाद साहू, सहायक सचिव संख्या- 01 पद के लिए अमर प्रकाश, सहायक सचिव संख्या- 02 पद के लिए अजय कुमार, सहायक सचिव संख्या- 03 पद के लिए मनोज कुमार मनमौजी, कोषाध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार द्वितीय, अंकेक्षक पद के लिए अनिल कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव (वित्त) पद के लिए अशोक कुमार भगत, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद के लिए प्रिय रंजन, संयुक्त सचिव (भवन) पद के लिए अनिल कुमार मिश्र को प्रमाण पत्र सौंपा, वहीं वरिष्ठ कार्यकारी के पांच सदस्यों के लिए श्री झा ने अरुण कुमार सिंह, बृज नंदन प्रसाद, नबीबेन्द्र कुमार मिश्र, संजय कुमार सिंह व रामनरेश यादव को प्रमाण पत्र सौंपा।

कार्यकारी सदस्य के सात सदस्यों में किरण कुमारी, प्रतिमा लाल, सुभाष महतो, आनंद आलोक, सनोज कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव व राहुल भारद्वाज को प्रमाण पत्र सौंपा। विजयी उम्मीदवारों ने मिलकर एसोसिएशन के विकास का संकल्प लिया। दरभंगा बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ने अपने विजयी का श्रेय अधिवक्ताओं को देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं ने जिस आशा व विश्वास के साथ उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है उस पर वे खड़ा उतरेंगे।

विजयी प्रतिनिधियों ने अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा की अधिवक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या में हमेशा साथ रहेंगे और उनकी समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अधिवक्ताओं के हित के लिए विभिन्न लाभकारी योजना प्रारम्भ की जाएगी। अधिवक्ताओं को सरकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए सरकार के समक्ष अपनी बातों को रखा जाएगा।