Dbg

19.07.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक हुई। बैठक में डी ई ओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 26 जून 2025 से प्रारंभ है। इसी क्रम में दरभंगा जिले में निर्वाचक सूची में दर्ज 30,03,167 निर्वाचको का गणना पत्रक (Enumeration Form) अपलोड किया जाना है।

उन्होंने कहा कि 19 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 6:00 बजे तक जिले में 26 लाख 80 हजार 378 निर्वाचकों (89.25 प्रतिशत) का गणना पत्रक अपलोड किया जा चुका है। कुल अपलोड किये गये 26 लाख 80 हजार 378 गणना पत्रकों में से बी.एल.ओ एप्प के द्वारा 26 लाख 53 हजार 532 निर्वाचकों (88.36 प्रतिशत) तथा ऑनलाईन माध्यम से (निर्वाचकों के द्वारा) 26846 निर्वाचकों (0.89 प्रतिशत) का गणना पत्रक अपलोड किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शेष बचे निर्वाचकों का गणना पत्रक एवं कागजात अपलोड करने में संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/बीएलओ का राजननीतिक दलों के बी.एल.ए-2 के माध्यम से आवश्यक सहयोग अपेक्षित है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत( Genuine) योग्य निर्वाचकों का गणना पत्रक पोर्टल पर अपलोड करने में संबंधित बी.एल.ओ को आवश्यक सहयोग करें। जिले के सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के जिन निर्वाचकों का गणना पत्रक अपलोड नहीं किया गया है, उनकी विधानसभावार सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस सूची के आधार पर गणना पत्रक अपलोड किये जाने से बचे हुए शेष निर्वाचकों का गणना पत्रक अपलोड किये जाने के लिए आवश्यक सहयोग संबंधित निर्वाचक एवं बी.एल.ओ को कर सकते हैं। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विधानसभा/प्रखंड स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एवं मतदान केन्द्र स्तर पर बी.एल.ओ तथा बी.एल.ए की संयुक्त बैठक का आयोजन कर आज ही निश्चित रूप से कर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी दे।

उन्होंने कहा कि यदि उसके उपरांत भी आवश्यकता होती है तो पुनः विधानसभा/प्रखंड/मतदान केन्द्र स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अपलोड किये गये गणना पत्रक को Track करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है। कोई भी व्यक्ति गणना प्रपत्र भरने पर ऑनलाईन स्टेटस जानने के लिए https://voters.eci.gov.in/home/enumForm Track# लिंक का प्रयोग कर सकते है। 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के उपरांत जिले के प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की सूची पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो चुका है, शीघ्र ही मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे, और जो अयोग्य मतदाता है उनका नाम डिलीट होना चाहिए।

मृत मतदाता एवं स्थाई रूप से शिफ्ट कर गए हैं तो उनका नाम हटाया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में एक भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इसके बाद दावा-आपत्ति के लिए समय दिया जाएगा। बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित,उप विकास आयुक्त स्वप्निल, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे। राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि राहुल कुमार कर्ण, दिलीप भगत, उमेश राय, राणा चंदन सिंह, सत्यनारायण पासवान (पप्पू), दयानंद पासवान, सुनील कुमार मंडल, मुकुंद चौधरी आदि उपस्थित थे।