Dbg

02.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : मिथिला क्षेत्र में स्वीकृत और निर्माणाधीन रेलवे परियोजनाओं में तेजी लाई जाएगी। दरभंगा से सीतामढी रक्सौल होकर काठमांडू तक रेललाइन का विस्तार कर भारत नेपाल के बीच रेलवे कनेक्टिविटी को मज़बूत किया जाएगा। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने बेंगलौर में आयोजित रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद रेलवे के विभिन्न जोन के अधिकारियों विभिन्न निर्माण कंपनियों के चेयरमेन, सीएमडी तथा राइट कंपनी के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारियों से भेंट के क्रम में उपरोक्त सुझाव दिए।

सांसद ठाकुर का रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में रेलवे अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। सांसद ने राइट कंपनी के चेयरमैन से चर्चा करते हुए कहा की एयरपोर्ट से शुरू होने वाले इस मेट्रो के सर्वे और डीपीआर कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। दरभंगा से बागमती एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने, दरभंगा सीतामढी रक्सौल होकर काठमांडू तक 25 हजार करोड़ की लागत से बननेवाले रेलवे लाइन की औपचारिकताओं को पूरा करने, देश के अंदर रेलवे की जमीन का सीमांकन कराने, सकरी हसनपुर बहुप्रतीक्षित रेल लाइन को पूरा करने की अपनी मांग रखते हुए कहा की ये योजनाएं मिथिला क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।

सांसद ने नरकटियागंज सीतामढी रक्सौल मुजफ्फरपुर दरभंगा रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए देश के पीएम श्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद दिया।