Dbg

29.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : मिथिला माता जानकी की जन्मभूमि है। ज्ञान संस्कार दर्शन और यहां की संस्कृति के बारे में अब तक पढ़ती और सुनती आई थी लेकिन आज इस पावन धरती पर आकर ख़ुद को धन्य महसूस कर रही हूं। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में पार्टी सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर के आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने उपरोक्त विचार व्यक्त किए। वित मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने माता सीता और प्रभु राम को अपना आराध्य बताते हुए कहा कि मैं अपने माता पिता को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा नामांकरण सीता और राम दोनों को मिलाकर सीतारमण रखा।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने सांसद डा ठाकुर के कर्मठता की चर्चा करते हुए कहा मिथिला की समस्याओं और मौलिक मुद्दों को लेकर इन्होंने लोकसभा में जितनी सक्रियता दिखलाते आए हैं वह इनकी क्षेत्र के प्रति सजगता का परिणाम है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा लोकसभा की जनता ने जिस विशाल मतों से सांसद डा ठाकुर को जीत दिलाई आज वह उत्साह सबके सामने जगजाहिर है।

मौके पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी मधुबनी सांसद डा अशोक यादव पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा नगर विधायक संजय सरावगी पूर्व विधायक अमरनाथ गामी क्षेत्रीय प्रभारी धीरेंद्र सिंह, लोकसभा प्रभारी उमेश कुशवाहा, लोकसभा सह प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, प्रेम कुमार, रिंकू, कृष्ण, भगवान झा, पारसनाथ चौधरी, विकास, विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह, मीरा देवी आदि मौजूद थे।