Dbg

04.04.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया गया। उन्होंने बताया की रामनवमी/चैती दुर्गा पूजा 06 अप्रैल 2025 को मनाये जाने की सूचना है। दोनों त्यौहार पर कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखने की आवश्यकता है। डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक को निर्देश दिया कि रामनवमी तथा चैती नवरात्र पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं शोभा यात्राओं के सभी मार्गों का भौतिक रूप से सत्यापन करा लेंगे।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल की जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सभी गतिविधि पर निगरानी की जाएगी। जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी तथा अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जुलूस मार्ग में पड़ने वाले घरों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सिविल ड्रेस में भी काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे। डीएम ने बिजली के तार को भी दुरुस्त करने को कहा। सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी समय से अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंच जाएंगे। दंडाधिकारियों की क्रॉस जांच की जाएगी।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि सोशल मीडिया के ग्रुप पर भी नजर रखना है, फायर ब्रिगेड की गाड़ी सक्रिय रहेंगी। जुलूस एवं शोभा यात्राओं में डी.जे. बजाने एवं आपत्तिजनक नारा /संगीत बजाये जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एम्बुलेंस के साथ एक चिकित्सक दल को पारा मेडिकल कर्मी तथा आवश्यक दवा उपकरण इत्यादि के साथ जिला नियंत्रण कक्ष, मिलान चौक, कोतवाली थाना (नाका-5), लोहिया चौक, रहमगंज नाका नम्बर -6 एवं दरभंगा टावर आदि स्थानों पर प्रतिनियुक्त करेंगे। साथ ही जिले के सभी अनुमण्डल, रेफरल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 24 घंटे चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्त रोस्टर के अनुसार करेंगे।

सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे 06 अप्रैल 2025 के पूर्वाह्न से ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर निश्चित रूप से योगदान कर लेंगे तथा जुलूस की समाप्ति एवं मूर्ति विसर्जन होने के बाद स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्त रहेंगे। डीएम ने जिला के नागरिकों से अपील किया की रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में संपन्न करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई उपद्रवी के द्वारा उपद्रव किया जाता है तो उनका फोटो या वीडियो जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को व्हाट्सएप कर सकते हैं। एसएसपी श्री रेड्डी ने कहा कि दरभंगा शहर में 133 जुलूस निकालने की सूचना है।

सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, वीडियो ग्राफी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 15 एवं अनुमंडल स्तर पर भी 05 बाइक क्यू.आर.टी. का गठन किया गया है, साथ ही मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसएसपी ने सभी झाँकियों का विडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया। जुलूस मार्ग में जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है, आपत्तिजनक गाना न बजे, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त पर्व के अवसर पर सोशल मीडिया सेल में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटर्फामों यथा -फेसबुक, व्हाट्सएप एवं ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतत निगरानी रखेंगे तथा गलत खबर एवं अफवाह फैलाये जाने की स्थिति में तत्काल उसका खंडन करते हुए लोगों को सही तथ्यों की जानकारी देंगे एवं आपत्तिजनक पोस्टों को हटाते हुए पोस्ट करने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। पूर्व में गठित घटना स्थलों पर विशेष निगरानी करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

शहर में जुलूस दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य मार्ग से होकर गुजरने की परंपरा रही है, इसलिए उक्त पर्व के अवसर पर मुख्य मार्ग में भी विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। शहरी क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु क्यू.आर.टी.का गठन करते हुए पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है,जो शहर से निकलने वाली झांकियों पर नियंत्रण रखेंगे। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों/संस्थाओं/असामाजिक तत्वों एवं गुण्डा तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। उत्पाद अधीक्षक एवं सभी दंडाधिकारी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि इसका पूर्णत: दृढ़ता से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। इस पर्व के अवसर पर जिले में 415 स्थलों पर सी.सी.टी.वी कैमरा, 83 स्थलों पर ड्रोन कैमरा एवं 138 स्थलों पर वीडियोग्राफर के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। वहीं 28 स्थलों पर ड्रॉप गेट, 31 स्थलों पर बैरिकेडिंग तथा वॉच टावर के माध्यम से कड़ी नजर रखी जाएगी। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर 06 अप्रैल से 07 अप्रैल तक दरभंगा,समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या - 06272-240600 है।

बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार , प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।