Dbg

01.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : WEFALC कंपनी (क्रिप्टो करेंसी) टोकन को खरीदने पर पैसा 24 घंटे में 2 गुण एवं 7 महीने में 4 गुना का झांसा देकर दरभंगा, मधुबनी के अनेकों लोगों से करीब एक करोड़ सोलह लाख (1,16,00000/रु०) की ठगी की गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने बताया की आवेदक विवेकानंद महाराज के लिखित आवेदन के आधार पर दरभंगा साइबर थाना के द्वारा कांड संख्या - 98/23, दिनांक - 09.12.2023, धारा - 420/379/467/471/504/34 भा०द०वि० एवं 66/(D) आई०टी० एक्ट 2000 अंकित कर साइबर अपराध के घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में अनुसंधानक पु०नि० नवीन कुमार एवं सिपाही 1385 रजनीश कुमार के द्वारा मैन्युअल इनपुट एवं तकनीकी इनपुट के आधार पर उक्त कांड के फरार अभियुक्त नीतेश कुमार झा पे० स्वर्गीय मोहन झा सा० चहूंटा थाना बिस्फी जिला मधुबनी को दिनांक 01.05.2025 को पटना कंकड़बाग से गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व में उक्त कांड के अभियुक्त अजय कुमार राय पे० राजेंद्र राय सा० अमरपुर थाना चकिया जिला बेगूसराय की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई थी।