Dbg

09.04.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : प्रेक्षागृह दरभंगा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के अच्छादन हेतु विशेष विकास शिविर के लिए एकदिवसीय कार्यशाला शिविर का आयोजन डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास हेतु उठाए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सर्व शुलभ करना। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य धरातल पर आयोजित किया जाना है। सरकार की क्या उद्देश्य है पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सभी को जानकारी दी गई है।

कार्यक्रम में सभी विभाग की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 22 प्रकार की योजनाएं चिन्हित की गई है। सभी योजनाएं महत्वपूर्ण है, चाहे वो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हो, चाहे उज्ज्वला योजना हो। सभी योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि मध्य अप्रैल माह तक सभी पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना है एवं उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी उन 22 योजनाएं से वंचित न रह जाए, सभी को लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि जिस योजना का लाभ तुरंत नहीं दे पा रहे हैं तो उन योजना को नोट कर रखना है तथा कोशिश करना है कि जितना जल्दी हो उसका लाभ दिला दे। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं हेतु आवेदन ऑनलाइन लिया जा सकता है तो साथ में कंप्यूटर ऑपरेटर को भी रखें।उल्लेखनीय है कि 22 प्रकार की योजनाएं जिनमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अच्छादन राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनवाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, नल जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि योजनाएं शामिल है।

उन्होंने कहा कि अभियान चला कर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करना है एवं अभियान के दौरान जो छूट गए हो उन्हें भी ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है। एक रोस्टर दिवस पर प्रत्येक प्रखंड के आधी पंचायत के एक-एक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंप में वैसे भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे जिनका तत्काल निष्पादन संभव नहीं हो, संबंधित आवेदनों का प्राप्ति लाभुकों को अवश्य उपलब्ध कराया जाए साथ ही उन्हें संबंधित योजनाओं से अच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर का निरीक्षण हम स्वयं करेंगे एवं उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार कार्यक्रम के अंत में महिला संवाद कार्यक्रम को सफल हेतु सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया। डीपीएम जीविका डॉ. ऋचा गार्गी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया।

डीएम ने संवाद कार्यक्रम को कार्य योजना बनाकर सफल हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।