Dbg

31.12.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा पुलिस समस्त जिलावासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देती हैं। नव वर्ष-2026 के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने, आपातकालीन स्थितियों से निपटने और आम नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा Quick Response Team (QRT) का गठन किया गया है। कई विशेषताओं से लैश यह टीम 24x7 सक्रिय रहेगी और किसी भी आपातकालीन कॉल, दंगा, दुर्घटना या संगठित अपराध की स्थिति में तत्काल रिस्पॉन्स देगी और त्वरित कारवाई करेगी।

श्री रेड्डी ने बताया की आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त टीम में शामिल जवानों को विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, हथियार संचालन और आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर QRT द्वारा नियमित रूप से गश्त (Patrolling) की जाएगी। हाई-टेक निगरानी यह टीम आधुनिक संचार उपकरणों और सुरक्षा गियर से लैस है, जो पल-पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को साझा करेगी। रणनीतिक तैनाती जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट, मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर QRT की विशेष टुकड़ियों को मुस्तैद किया गया है। अहिल्या स्थान, कुशेश्वरस्थान में स्थित महादेव मंदिर एवं श्यामा मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण, असामाजिक तत्व पर निगरानी हेतु CCTV और NDRF टीम की उपस्थित रहेगी। एसएसपी ने बताया की जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वाले या कानून तोड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध QRT द्वारा कठोर एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दरभंगा पुलिस द्वारा समस्त जिलावासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील की है की जश्न के दौरान कानून का पालन करें और दूसरों की शांति में खलल न डालें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।