Dbg

29.04.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दरभंगा को आत्म निर्भर बनाने के लिए बिहार की डबल इंजन की सरकार संकल्पित है। दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स की निर्माण का शुरू होना, डीएमसीएच परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, गंगवारा में कैंसर हॉस्पिटल के बाद अब जिले में 50 बेड की आयुष अस्पताल की स्वीकृति तथा इसके लिए राशि का निर्गत होना इस बात को साबित करता है कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार में स्वास्थ्य सेवा को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने बिहार सरकार के निर्णय को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए कहा इस अस्पताल के बन जाने के बाद जहां आमजनों के ईलाज में सुविधा होगी वहीं इस अस्पताल के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद डा ठाकुर ने बिहार सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में बिहार के दरभंगा सहित सात जिलों में 50 बेड के आयुष अस्पताल खोलने की मंजूरी दी जिसके लिए आठ सौ चौंतीस करोड़ रुपए की राशि को कैबिनेट से मंजूरी दी गई है जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

सांसद डा. ठाकुर ने इन अस्पतालों को आने वाले समय में रोज़गार श्रृजन का एक मजबूत माध्यम बताते हुए कहा कि इन सभी अस्पतालों में बीस हजार से ज्यादा विभिन्न पदों पर लोगों को रोजगार मिलेगा जो दरभंगा के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस पहल साबित होगा। सांसद डा ठाकुर ने आमजनों को सस्ता सुगम तथा सुलभ इलाज के लिए केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार को संकल्पित बताते हुए कहा कि पहले छोटे स्तर के इलाज के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था लेकिन अब सरकार की तत्परता की देन है कि अब गांव तथा सुदूर देहाती क्षेत्रों में भी बड़े बीमारियों का इलाज भी संभव हो रहा है जो निश्चित रूप से भागीरथी पहल साबित होगा।