Dbg

26.11.2025 (DarbhangaOnline) (पटना) : डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देश पर पटना के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में आज भी अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार दंड लगाया गया तथा सामानों की ज़ब्ती की गई। आदतन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया। डीएम द्वारा इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः20 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ जीपीओ गोलम्बर, स्टेशन गोलम्बर, चिड़ियाँटाड़ पुल के नीचे तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान के दौरान 7 ठेला जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 18,500/- जुर्माना वसूल किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा पाटलिपुत्र अंचल में 10ः30 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ राजीव नगर पुल के नीचे से शुरू करते हुए राजीव नगर रोड नं. 01 से 16 तक एवं दीघा सब्जी मंडी तक स्थायी तथा अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान के दौरान पाँच-छः ओटा को तोड़ा गया तथा 1 टीपर तोड़े गए ओटा का मलवा एवं 1 चौकी जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 10,500/- जुर्माना वसूल किया गया।

अजीमाबाद अंचल में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ गाय घाट डंका इमली से गाय घाट अशोक राजपथ से महावीर घाट तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान के दौरान 06 अवैध पोस्टर/बैनर हटाया गया तथा 6 ठेला जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 13,800/- जुर्माना वसूल किया गया।नगर परिषद् फुलवारीशरीफ में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ थाना गोलम्बर से नौहसा मोड़ कबाड़ी के पास तक सड़क के दोनों तरफ से अस्थायी एवं नाला का स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 20 अवैध बैनर/पोस्टर, ठेला, बाँस, रोड का मलवा हटाया गया एवं जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 9,500/- जुर्माना वसूल किया गया। आज के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न अंचलों में ₹ 52,300/- जुर्माना वसूला गया। डीएम श्री त्यागराजन ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों से जनहित में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित तौर पर की जा रही है।

शहरी प्रबंधन इकाई के अधिकारियों को जनहित में प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने तथा फॉलो-अप टीम को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण रोकना थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। उन्होंने निदेश दिया कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान स्थानीय थानाध्यक्ष की टीम भी अनिवार्यतः उपस्थित रहेगी एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आम जनता को काफी परेशानी होती है। पटना जंक्शन, गाँधी मैदान, राजा बाजार, हथुआ मार्केट, बैरिया, राजापुर पुल सहित सभी स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नेहरू पथ, जेपी गंगापथ, हवाई अड्डा रोड, अशोक राजपथ, दीघा-आशियाना रोड इत्यादि सड़क शहर का लाईफलाईन है।

अतिक्रमण के कारण से यातायात एवं परिवहन में व्यवधान आता है। लोगों का बहुमूल्य समय बर्बाद होता है तथा उन्हें सामान्य ढंग से जीवन-यापन करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जनहित में यह आवश्यक है कि अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध प्रभावी ढंग से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान दिखना भी चाहिए ताकि लोगों के मन में विश्वास जगे। अधिकारियों को हर क्षेत्र में मुख्य सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण-मुक्त रखने का निदेश दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को निदेश दिया कि सार्वजनिक स्थलों से अवैध संरचनाओं को शीघ्र हटाया जाए। अस्थायी अतिक्रमण एवं स्थायी अतिक्रमण दोनों को चिन्हित करें।

अस्थायी अतिक्रमण को तुरत हटाएँ। स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमणवाद प्रारंभ करते हुए विधिवत ढंग से निर्धारित समय-सीमा के अंदर अतिक्रमण हटाएँ। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण के विरूद्ध प्रशासन की शून्य सहिष्णुता है। सार्वजनिक स्थलों पर से अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।