Dbg

26.01.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दरभंगा समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन द्वारा पूर्वाह्न 10:25 बजे झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास, अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार रंजन, अपर समाहर्त्ता (आपदा) सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) चांदनी सिंह, वरीय उप समाहर्ता सहित सभी पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय के कर्मी उपस्थित थे।