Dbg

28.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष समकालीन अभियान का आयोजन किया गया जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष के द्वारा गंभीर कांडों में फिरार, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्रों, मादकों पदार्थों के विरूद्ध कार्रवाई तथा अपराध नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

एसएसपी ने बताया की विशेष वाहन चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना, अवैध गतिविधियों जैसे शराब तस्करी, नशीले पदार्थों का परिवहन, और अपराधियों की धरपकड़ करना, साथ ही विधि-व्यवस्था बनाए रखना है। यातायात नियमों का उल्लंघन जैसे बिना हेलमेट या वैध कागजात के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, अवैध सामग्री जैसे शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, या नकदी की तस्करी रोकना, विधि-व्यवस्था बनाए रखना, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को कम करना। दोपहिया, चारपहिया, और व्यावसायिक वाहनों की डिक्की, कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, और अन्य सामग्री की सघन जांच की गई।