Dbg

05.11.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले में 06 नवम्बर 2025 को प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक मतदान तिथि निर्धारित है। निर्वाचन कार्यों की सतत निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्र का अलग-अलग तीन बड़े-बड़े टीवी लगाए गए हैं, जिस पर मतदान केंद्रों का लाइव निगरानी किया जायेगा। जिला के सभी 3329 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसके माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी।

जिला नियंत्रण कक्ष में मीडिया केंद्र संचालित है जिसके लिए टीवी संस्थापित है। नियंत्रण कक्ष में वरीय प्रभार सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) एवं बालेश्वर प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दरभंगा की प्रतिनियुक्ति की गई है। विधानसभा-वार नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर निम्नलिखित हैं। कुशेश्वरस्थान – 06272-222367,गौड़ाबौराम –06272-222368, बेनीपुर – 06272-240011,अलीनगर – 06272-222343,दरभंगा ग्रामीण – 06272-222346, दरभंगा –06272-240010, हायाघाट – 06272-222384, बहादुरपुर – 06272-222385, केवटी – 06272-222386, जाले – 06272-222387। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी विधानसभावार सभी सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से प्रातः 10:00 बजे से प्रत्येक घंटे मतदान कर्मियों एवं पुलिस बल की मतदान केंद्रों पर उपस्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहे है।

बताया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतदान के पश्चात पोल्ड ईवीएम बज्रगृह स्थल/मतगणना स्थल बाजार समिति दरभंगा में जमा कराया जाना है, सेक्टर, प्रखंड द्वारा बदले गए खराब ईवीएम/सेक्टर प्रखंड में स्थित रिजर्व एवं ईवीएम /वीवी पैट संस्कृत महाविद्यालय के परीक्षा हॉल (कामेश्वर सिंह विश्वविद्यालय) में जमा किया जाना है।

इस आशय का भी प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त संबंधित कर्मी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी से समय-समय पर लिया जाएगा प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष में तकनीकी कार्यों का भी निष्पादन किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं: Ele Traces App, PO App एवं Sector App के माध्यम से मतदान पर्यवेक्षण वेबकास्टिंग का शत-प्रतिशत पर्यवेक्षण मतदान दिवस पर समाधान पोर्टल एवं ई-मेल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निष्पादन। जिला नियंत्रण कक्ष यह भी सुनिश्चित करेगा कि सभी मतदान केंद्रों से एप के माध्यम से वोट कास्ट अपडेट समय पर प्राप्त हो रहे हों तथा उनका अनुश्रवण निरंतर किया जाए। मतदान के दिन प्रत्येक दो-दो घंटे पर मतदान की जानकारी ली जाएगी।