Dbg

10.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के द्वारा जनवरी माह- 2025 की Monthly Crime Meeting का आयोजन पुलिस कार्यालय दरभंगा में किया गया। सभा को संबोधित करने से पहले सभी SHO को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु बधाई दी गई। नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/सहायक पुलिस अधीक्षक/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/सभी थानाध्यक्ष /एवं सभी शाखा के प्रभारी शामिल हुए| एसएसपी के द्वारा थानावार पूर्व से लंबित कांड /जनवरी माह में प्रतिवेदित कांड/जनवरी माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लुट, दहेज हत्या की समीक्षा की गई|उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु कतिपय निर्देश दिए, खासकर प्रतिवेदित कांडो से 2.5 गुना से अधिक लंबित ना रहे इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया, एवं SC/ST (60 दिनों के अंदर)/पॉस्को/सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने के निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा की प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अनुसन्धान मीटिंग में वरीय पदाधिकारी/प्रवेक्षी पदाधिकारी/थानाध्यक्ष द्वारा सभी अनुसंधानकर्ता से जख्म जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट, वारंट, बॉडी वारंट/नीलम वारंट, इश्तेहार, कुर्की के कारण लंबित कांडो का रिपोर्ट लेंगे, एवं राज्य से बाहर अभियुक्त की गिरफ्तारी के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट लेंगे तथा कांड निष्पादन में त्वरित गति से निष्पादन के दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने दिया| एसएसपी ने सीसीए, गुंडा, डोसियर प्रस्ताव एवम् शराब कांडो में एक माह से पहले सभी शराब कांडो में जब्त शराब का शराब विनष्टिकरण राजसात प्रस्ताव सात दिनों के अंदर भेजने हेतु हिदायत दिया।

धारा -107 BNSS के तहत कांड में वांछित अभियुक्तों का चिन्हित कर प्रतिवेदन देने हेतु सभी थानाध्यक्षों को सूची देने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री e-desh बोर्ड, जन शिकायत, जॉब रिलीटेड कैरेक्टर वेरिफिकेशन, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, अभियोजन कोषांग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना के अनुसंधानकर्ताओं को ई- साक्ष्य ऐप का रजिस्ट्रेशन करवाने एवं मोबाइल में डाउनलोड करने का दिशा निर्देश दिया गया। शराब बंदी नियमों को उल्लंघन करने वाले, शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने एवं आए दिन हो रहे चोरी पर अंकुश लगाने के अलावा सघन गश्ती एवं अभियान चलाए जाने का निर्देश एसएसपी श्री रेड्डी ने दिया।

थाना में आने वाले फरियादियों/ आवेदकों को शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुनने एवं त्वरित जांचोंप्रांत विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया। दुर्घटना के नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। धारा 163 वीएनएसएस का प्रयोग करते हुए दुकानदारों से अनुरोध कर दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का ससमय में निपटारा करने का निर्देश उन्होंने दिया। एसएसपी ने प्रत्येक दिन SHO थाना में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी के साथ सुबह मीटिंग कर टास्किंग करेंगे। Crime Meeting के दौरान एसएसपी द्वारा अच्छा पुलिसिंग करने वाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मब्बी थानाध्यक्ष एवं Asi गजेंद्र उपाध्याय के द्वारा मब्बी थाना क्षेत्र में लगे आग को तत्परता एवं सूझ-बूझ से बुझाने के लिए सम्मानित किया गया।

वरीय वैज्ञानिक सहायक कुंवर वीर विक्रम श्रीवास्तव जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई, दरभंगा, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, पु०नि० विजय कुमार यादव, पु०अ०नि० गुड्डू कुमार, पु०अ०नि० तृषा सैनी, सिपाही दिवाकर कुमार, महिला सिपाही अनुराधा कुमारी के द्वारा बहादुरपुर थाना अंतर्गत हत्या की घटना घटित में पूरे FSL टीम के द्वारा घटनास्थल पर कैंप कर साक्ष्यों का संकलन किया गया जिसके लिए सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही भविष्य में निरंतर ऐसे ही कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही पुलिस सभा का आयोजन कर पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का समस्या सुना गया एवं समस्या का निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।