Dbg

13.07.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा जिला के 10 विधानसभा क्षेत्र में दिन-रात बीएलओ तथा सहायक बीएलओ के द्वारा मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरा जा रहा है। आज रविवार के बावजूद भी सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के गणना प्रपत्र अपलोड का फीडबैक लिया सभी सहायक निर्वाचित अधिकारी, सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के पूर्व अचूक रूप से योग्य मतदाताओं का गणना पत्र को संग्रह करते हुए शत प्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करें।

इसमें लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। सभी बीएलओ घर-घर जाएंगे और छुटे हुए योग्य मतदाताओं का प्रपत्र भरने में सहायता करेंगे और संग्रह करना भी सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2944 है और मतदाताओं की संख्या 30 लाख 03 हजार 167 है। अभी तक 10 विधानसभा क्षेत्रों में 20 लाख 66 हजार 926 प्रपत्र अपलोड किया गया है, जो कुल का लगभग 70 प्रतिशत है। गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान में सबसे अधिक 75 प्रतिशत, गौड़ाबौराम में 74 प्रतिशत और अलीनगर में 74 प्रतिशत, हायाघाट 72 प्रतिशत, दरभंगा 72 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार सभी प्रखंडों में लगातार भ्रमण कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का अनुश्रवण कर रहे हैं। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ एवं सहायक बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया है की शुद्धता के साथ यथाशीघ्र शतप्रतिशत प्रपत्र अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन दरभंगा कृत संकल्पित है कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 25 जून से 26 जुलाई तक तक घर-घर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। वहीं ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 01 अगस्त 2025 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक निर्धारित है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाना है।