Dbg

27.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा लोकसभा में लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीत, फिर रेलवे स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य, इसके बाद लोकसभा में भाजपा के सचेतक और नागर विमानन मंत्रालय का सदस्य तथा अब संसद के अतिमहत्वपूर्ण अनुपस्थिति समिति का सदस्य बनाया जाना दरभंगा ही नही संपूर्ण मिथिला के लिए सम्मान की बात है जिसका लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को साधुवाद है। सांसद डा गोपाल जी ठाकुर के अनुपस्थिति समिति के सदस्य बनाए जाने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचने पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह दिशा कमिटी के सदस्य उदयशंकर चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उपरोक्त बातें कही।

अपने स्वागत से अभिभूत होकर सांसद डा ठाकुर ने कहा कि वे सांसद या अन्य पदों पर पहुंचकर भी कभी अपनों के बीच एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में ही रहना श्रेयस्कर मानते हैं और यही उनके संसदीय जीवन का मूल उद्देश्य है। सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा ही नही वरन् मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट, एम्स, मेट्रो जैसे युगांतरकारी विकासात्मक कार्यों के बाद यहां की प्रगति और रोजगार सृजन के लिए भगीरथ पहल में लगे हुए हैं। सांसद डा ठाकुर ने बिहार की सरकार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में दरभंगा जिला के नगर विधायक संजय सरावगी तथा जाले के जीवेश मिश्रा के साथ साथ भाजपा के अन्य पांच विधायकों के मंत्री बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि की श्री सरावगी जैसे अनुभवी तथा श्री जीवेश जैसे संगठन के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले लोगों को मंत्री बनाकर यह साबित कर दिया है कि संगठन में सेवा भाव से काम करने वालों को अवसर दिया ही जाता है।

सांसद डा ठाकुर ने महाकुंभ स्नान मेला के सफल संपादन के लिए यूपी सरकार तथा केंद्र सरकार के नीति और नीतियों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि कुंभ मेले के आयोजन की सफलता ने साबित कर दिया है कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में राजराज का माहौल स्थापित हो रहा है।