Dbg

22.01.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : पूर्व मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक विधि ने दरभंगा के अधिवक्ता विष्णुकांत चौधरी " सुमन जी " को रेलवे का अधिवक्ता नियुक्त किया है। अब पूर्व मध्य रेलवे से जुड़े मामले में बतौर अधिवक्ता श्री चौधरी रेलवे का पक्ष रखेंगे। उक्त आशय का पत्र उपमहाप्रबंधक विधि ने जारी कर अधिवक्ता श्री चौधरी को संसूचित करते हूए पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के अन्दर योगदान करने की अपेक्षा की है।

रेलवे के पैनल अधिवक्ता नियुक्ति होने पर बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र, वरीय अधिवक्ता जीतेंद्र नारायण झा, अरुण कुमार चौधरी, विरेन्द्र कुमार झा, रमणजी चौधरी, अनिल कुमार मिश्र, अमरनाथ झा, नितीश कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमर, संजीव कुमार, गौड़ी शंकर चौधरी, युगल किशोर मिश्र, संजीव कुमार, संजीव कुमार चौधरी समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता श्री चौधरी को बधाई दिया।