Dbg

22.12.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा रेलवे स्टेशन पर संचालित चाइल्ड हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक जनसंपर्क सह डीपीआरओ और बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डेस्क पर प्रतिनियुक्ति दोनों कर्मी उपस्थित पाए गए। उप निदेशक द्वारा उपस्थिति पंजी, चाइल्ड रेस्क्यू पंजी आदि का निरीक्षण किया गया। दोनों पंजियों में अनियमितता और लापरवाही पाई गई। इसके समाधान के लिए कई आवश्यक निर्देश उपस्थित कर्मियों को दिया गया। निरिक्षण में ये पाया गया की दिसंबर माह में केवल चार बच्चों का रेस्क्यू किया गया है जो काफी कम है। कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया की प्लेटफार्म पर गतिशील होकर बच्चों का रेस्क्यू करना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्टेशन मास्टर और स्टेक होल्डर के साथ लगातार समन्वय बनाने का निर्देश दिया गया। जिला का चाइल्ड हेल्पलाइन तथा रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क दोनों संचालित है। यदि बालक, बालिका, भूले हुए बेसहारा बच्चों, परित्यक्त, बाल श्रम, बाल व्यापार, बाल विवाह, भिक्षा वृति, बाल तस्करी से संबंधित आपात सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 / 112 पर सूचना/संपर्क स्थापित किया जा सकता है। इसमें आम नागरिकों की भी सहायता की आवश्यकता है।